- डायरेक्ट एडमिशन से 45 हजार हुए एडमिशन

- अगले साल जेईई मेंस के माध्यम से होंगे एडमिशन

LUCKNOW : डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी एकेटीयू में इस साल यूपीएसईई से अब तक करीब 72 हजार स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है। जिसमें से काउंसिलिंग के माध्यम से 32026 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया। वहीं डायरेक्ट एडमिशन की प्रक्रिया से 54 हजार स्टूडेंट्स ने पंजीकरण कराया। जिसमें से 45 हजार स्टूडेंट्स ने डायरेक्ट एडमिशन की प्रक्रिया से माध्यम से एडमिशन लिया। ये जानकारी यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय प्रवेश समिति की बैठक दी गई।

सत्र 20201 में जेईई के माध्यम से होंगे एडमिशन

बैठक में यूपीएसईई के समन्वयक प्रो। विनीत कंसल ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 में लगभग 162983 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। जिसमें से जिसमें कुल 134050 स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया गया और लगभग 123027 स्टूडेंट्स पास हुए थे। बैठक के दौरान वीसी प्रो। पाठक ने जानकारी दी कि साल 2021 के प्रवेश समिति के प्रवेश समन्वयक प्रो। सुबोध वैरिया, उप समन्वयक डॉ। अरुण तिवारी, सहायक समन्वयक देवव्रत उपाध्याय होंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि सत्र 2021 की प्रवेश प्रक्रिया जेईई के माध्यम से सम्पन्न करवाई जाएगी। बैठक में उप सचिव प्राविधिक शिक्षा कुलदीप बाबू, यूनिवर्सिटी के कुलसचिव नन्द लाल सिंह, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, आरईसी बाँदा के निदेशक प्रो। एसपी शुक्ला, सीएएस के निदेशक प्रो। मनीष गौड़, उपसमन्वयक डॉ। सीता लक्ष्मी, अभिषेक नागर उप कुलसचिव डॉ। आरके सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive