राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को यहां 79 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें 11 कर्मचारी मेदांता अस्पताल के हैं। वहीं संक्रमितों में 4 बच्चों समेत 50 पुरुष और 29 महिलाएं शामिल हैं। जिसने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। बीते पांच दिनों में राजधानी में 236 संक्रमण के मामले आ चुके हैं। बाहर से आये मरीजों का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में कोरोना के मामले काफी तेजी से सामने आ रहे हैं। सीएमओ आफिस के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि रविवार को राजधानी में 79 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें चिनहट इलाके के तिवारीगंज में एक संक्रमित के संपर्क में आये परिवार व अन्य सदस्यों समेत सर्वाधिक 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा जरनकीपुरम, हुसैनाबाद, आलमबाग और गोमती नगर में एक ही परिवार के 2-2 लोग संक्रमित आए हैं।मेदांता के 11 कर्मचारी संक्रमित
रविवार को मेदांता अस्पताल के 11 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। अस्पताल के निदेशक डॉ। राकेश कपूर ने बताया कि मेडिकल स्टॉफ की टेस्टिंग कराई जा रही है। गार्ड, सफाई स्टॉफ समेत अन्य की जांच कराई गई थी, उसमें 11 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल सभी होम आइसोलेशन में है। संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों समेत डॉक्टर्स व अन्य सभी स्टॉफ की सैंपलिंग कराई जा रही है।यहां भी मिले संक्रमित


राजधानी के सीएचसी चिनहट इलाके में सर्वाधिक 23 मामले सामने आए हैं। इसमें चिनहट, गोमती नगर व आसपास के इलाके शामिल हैं। इसके अलावा इंदिरा नगर इलाके में 5 लोगों में भी संक्रमित की पुष्टि हुई है। साथ ही राजधानी के विभिन्न इलाकों में समेत ट्रेवल हिस्ट्री वाले संक्रमित मिले हैं। बाहर से आये यात्रियों का सैंपल जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। साथ ही संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive