- रक्षाबंधन के लिए रोडवेज प्रशासन ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप

LUCKNOW: रक्षाबंधन पर लखनऊ क्षेत्र के नौ रूटों पर 99 अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी है। परिवहन निगम प्रशासन राजधानी के चारों बस स्टेशनों से बसों का संचालन अलग-अलग रूटों पर करेगा। बसें किन-किन स्थानों के लिए किस स्टेशन से चलाई जाएंगी, यह तय कर लिया गया है। चारों बस अड्डों से 22 अगस्त को बसें चलाई जाएंगी।

इन रूटों पर दौड़ेंगी बसें

रक्षाबंधन के दिन प्रमुख रूप से गोरखपुर, बहराइच, गोंडा-बलरामपुर, दिल्ली, हरदोई, कानपुर, वाराणसी, सुलतानपुर, आजमगढ़ एवं प्रयागराज के लिए चौबीस घंटे बसें चलाई जाएंगी।

--------------------

एक नजर में रूट

- बस स्टेशन, जहां से चलेंगी बसें -अतिरिक्त बसों की संख्या

- लखनऊ से गोरखपुर- चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग और अवध- 24

- लखनऊ से बहराइच- कैसरबाग -12

- लखनऊ से गोंडा, बलरामपुर- अवध, आलमबाग - 19

- लखनऊ से दिल्ली- चारबाग, कैसरबाग-12

- लखनऊ से हरदोई- कैसरबाग -06

- लखनऊ से कानपुर- उपनगरीय हैदरगढ़ -04

- लखनऊ से वाराणसी, सुलतानपुर- चारबाग -04

- लखनऊ से आजमगढ़ - चारबाग -06

- लखनऊ से प्रयागराज -आलमबाग, अवध -12

------------------------

20 किग्रा वजन लेकर जा सकेंगी लगेज

रोडवेज प्रबंधन ने कहा है कि रक्षाबंधन के दिन बसों में महिला यात्री निश्शुल्क सफर करेंगी, लेकिन उनके साथ चल रहे पुरुष यात्री को टिकट लेना होगा। खास बात यह है कि महिला यात्री अपने साथ अधिकतम 20 किग्रा वजन लेकर सफर कर सकेंगी।

कोट

प्रमुख नौ रूटों पर रोज की तरह संचालन तो होगा ही। इससे इतर 99 बसों को अतिरिक्त तौर पर चलाया जाएगा। किस बस स्टेशन से कहां की बस जाएगी, यह तय हो गया है। पूर्वांचल की ज्यादातर सेवाएं अवध बस स्टेशन से चलेंगी।

पल्लव बोस, क्षेत्रीय प्रबंधक, लखनऊ रीजन

Posted By: Inextlive