- अस्थाई टेंपो स्टैंड पर लगेंगे मार्किग साइन बोर्ड

- अस्थाई और अवैध टेंपो-ऑटो स्टैंड की समस्या को दूर करने की तैयारी

- जाम की समस्या से मिलेगी पब्लिक को राहत, हादसे भी रुकेंगे

LUCKNOW

स्थान-पॉलीटेक्निक

स्थिति-रोड साइड स्टैंड फिर भी बीच सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े हैं ऑटो-टेंपो

समस्या-टेंपो-ऑटो के बीच से निकलने का प्रयास करते अन्य वाहन

स्थान-महानगर चौराहा

स्थिति-सवारियों के इंतजार में सड़क पर खड़े टेंपो

समस्या-चौराहे के पास जाम की समस्या

स्थान-चारबाग रेलवे स्टेशन रोड

स्थिति-नियम ठेंगे पर, सड़क के बीचो बीच खड़े ऑटो-टेंपो

समस्या-पैदल निकलना भी खासी चुनौती

LUCKNOW अस्थाई ऑटो-टेंपो स्टैंड की समस्या जल्द ही समाप्त होने वाली है। इसकी वजह यह है कि इस समस्या को समाप्त करने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा चुका है। ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट और नगर निगम इस प्लान को एग्जिक्यूट कराने के लिए जुट चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्लान के लागू होने के बाद प्रमुख चौराहे और मार्ग ऑटो-टेंपो के मकड़जाल से मुक्त हो जाएंगे।

यह है प्लान

- शहर के प्रमुख चौराहों और मार्गो के किनारे मार्किग की जाएगी

- जहां मार्किग होगी, वहां पर स्टैंड संबंधी साइन बोर्ड भी लगवाए जाएंगे।

- उक्त मार्किग और साइन बोर्ड के अतिरिक्त ऑटो-टेंपो कहीं भी खड़े हो सकेंगे।

- सीसीटीवी कैमरों के जरिए यहां की गतिविधियों पर नजर भी रखी जायेगी।

मिलेगी राहत

जब ऑटो-टेंपो व्यवस्थित हो जाएंगे तो निश्चित रूप से इसका सीधा फायदा जनता को मिलेगा। प्रमुख चौराहों और मार्गो से गुजरते वक्त किसी को भी जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही बेतरतीब ढंग से खडे़ होने वाले ऑटो-टेंपो की वजह से हादसे भी नहीं होंगे।

पब्लिक फीडबैक भी लिया जाएगा

ऑटो-टेंपो की समस्या को दूर करने के लिए आम जनता से भी फीडबैक लिए जाने की तैयारी है। पब्लिक से मिलने वाले सुझावों के आधार पर भी कदम उठाए जाएंगे।

सीसीटीवी से नजर

मार्किग और साइन बोर्ड प्वाइंट्स पर सीसीटीवी भी लगाए जाने की योजना है, जिससे अगर कोई ऑटो या टेंपो चालक नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ आसानी से एक्शन लिया जाएगा।

वर्जन

ऑटो-टेंपो स्टैंड को व्यवस्थित करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए कई बिंदुओं पर काम किया जा रहा है।

- डॉ। ख्याति गर्ग, डीसीपी, ट्रैफिक

Posted By: Inextlive