सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. आनंद ओझा ने बताया कि इस मामले में उस समय ड्यूटी पर तैनात 10 से 12 इंटर्न को सस्पेंड कर दिया गया है। वे अपनी ड्यूटी छोड़कर दूसरे स्थान पर मौजूद थे। आगे की कार्रवाई के लिए कॉलेज को लिखा गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। सिविल अस्पताल में देर रात बर्थडे पार्टी के आयोजन की गाज फार्मासिस्ट इंटर्न संग सुरक्षा में तैनात गार्डों पर गिरी है। इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इस मामले की जांच रिपोर्ट डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को भी भेज दी गई है।पार्टी का वीडियो वायरल हुआ थासंडे को सिविल अस्पताल में कुछ युवकों का बर्थडे मनाने, बेल्ट चलाने और हुड़दंग करने का वीडियो वायरल हुआ था। इसकी शिकायत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से भी की गई थी। जिस पर उन्होंने निदेशक सिविल अस्पताल और अपर निदेशक लखनऊ मंडल को मामले की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा था। सोमवार को इस मामले में कई लोगों पर एक्शन लिया गया है। इसमें शामिल गार्डों और इंटर्न को सस्पेंड कर एजेंसी को नोटिस जारी की गई है।फार्मासिस्ट इंटर्न सस्पेंड
सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ। आनंद ओझा ने बताया कि इस मामले में उस समय ड्यूटी पर तैनात 10 से 12 इंटर्न को सस्पेंड कर दिया गया है। वे अपनी ड्यूटी छोड़कर दूसरे स्थान पर मौजूद थे। आगे की कार्रवाई के लिए कॉलेज को लिखा गया है। वहीं इंटर्न के इंचार्ज फार्मासिस्ट सुनील यादव पर भी कार्रवाई की गई है। उनका पटल बदल दिया गया है और ट्रेनी इंटर्न के इंचार्ज का पद भी वापस ले लिया गया है। उनसे जवाब मांगा गया है कि इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई है।चार गार्ड भी टर्मिनेटनिदेशक ने बताया कि उस समय जो चार गार्ड ड्यूटी पर थे, उन्हें तत्काल ्रप्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और सेवा प्रदाता एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पहले भी गार्डों की लापरवाही सामने आई है, जिस पर एजेंसी को नोटिस थमाया गया है। इस पूरे मामले की रिपोर्ट डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को सौंपी जाएगी।बर्थडे पार्टी के वायरल वीडियो के मामले में फार्मासिस्ट इंटर्न समेत गार्डों पर कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट डिप्टी सीएम को सौंपी जायेगी।-डॉ। आनंद ओझा, निदेशक सिविल अस्पताल

Posted By: Inextlive