अमरनाथ एक्सप्रेस में 10 मार्च को बिना टिकट यात्रा के दौरान दारोगा ने टीटीई को ट्रेन से फेंकने की धमकी दी थी। इसका वीडियो किसी यात्री ने बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया था।


लखनऊ (ब्यूरो)। पुलिसवालों द्वारा बिना टिकट ट्रेनों में यात्रा करने के मामले सामने आने के बाद डीजीपी देवेंद्र ङ्क्षसह चौहान ने सख्त कदम उठाया है। बिना टिकट रेल यात्रा और टीटीई व अन्य रेलकर्मियों से अभद्रता करने पर पुलिसवालों पर मुकदमा भी दर्ज होगा। डीजीपी ने अपने आदेश में नियमानुसार विधिक और विभागीय कार्रवाई के आदेश लखनऊ सहित सात शहरों के कमिश्नर, एसएसपी, एसपी और एसपी रेलवे को दिया है।टीटीई से विवाद का वीडियो वायरल


अमरनाथ एक्सप्रेस में 10 मार्च को बिना टिकट यात्रा के दौरान दारोगा ने टीटीई को ट्रेन से फेंकने की धमकी दी थी। इसका वीडियो किसी यात्री ने बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया था। इसी तरह 14 मार्च को अर्चना एक्सप्रेस की उसी बोगी में बेटिकट यात्रा करते हुए पुलिसकर्मियों ने हेड टीटीई संदीप ङ्क्षसह की प्रतापगढ़ में पिटाई कर दी थी। इस मामले में पीडि़त ने चारबाग जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई थी। प्रतापगढ़ स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज से दारोगा सहित चार आरोपियों की पहचान की गई है।पहले भी कई मामले आ आए सामने

इसके एक दिन बाद 15 मार्च को बस्ती से गोंडा के बीच बेटिकट यात्रा कर रहे जीआरपी इंस्पेक्टर अरङ्क्षवद शर्मा ने गोरखधाम एक्सप्रेस के टीटीई को सीट न देने पर झूठे आरोप में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी थी। इस घटना को लेकर डीआरएम आदित्य कुमार ने डीजीपी को पत्र भी लिखा था। पत्र का संज्ञान लेते हुए डीजीपी देवेंद्र ङ्क्षसह चौहान ने इन घटनाओं का जिक्र करते हुए अपने आदेश में कहा है कि इससे उत्तर प्रदेश शासन और पुलिस विभाग की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाएगी विभाग कोराजकीय कार्यों से यात्रा करने वाले यात्रियों को सरकार यात्रा भत्ता देती है। सभी पुलिसकर्मियों को नियमानुसार यात्रा करनी चाहिए। उत्तर रेलवे लखनऊ की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि डीजीपी का आदेश रेलवे को प्राप्त हो गया है। आदेश के तहत अब टिकट चेङ्क्षकग के दौरान बेटिकट मिलने वाले पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट तैयार करके उनके अधिकारियों को भेजी जाएगी।

Posted By: Inextlive