- शहर सरकार के पूरे हुए दो साल, विकास का मिला जुला असर दिखा

- सीवर की समस्या जस की तस, सेल्फ टैक्स असेसमेंट की मिली सौगात

LUCKNOW: शहर सरकार के दो साल पूरे हो गए हैं। इस समयावधि में शहर सरकार की ओर से विकास और जनता सुविधा से जुड़े कई वादे किए गए। इनमें से कई तो पूरे हुए जबकि कई ऐसे हैं, जिनके पूरे होने का इंतजार है। शहर सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि की बात की जाए तो शहरवासियों को घर बैठे हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा मिल गई है, लेकिन अभी तक एक भी मोहल्ला आदर्श नहीं बन सका है। मेयर संयुक्ता भाटिया का आश्वासन है कि अगले साल हर वार्ड में एक मोहल्ला आदर्श बनेगा और शत प्रतिशत कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था भी दुरुस्त होगी।

इन सुविधाओं का इंतजार

शहर सरकार ने जनता सुविधा को लेकर कई वादे किए थे, जो अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं।

1-आदर्श मोहल्ला-हर वार्ड का एक मोहल्ला आदर्श बनाया जाना था, जिसमें पेयजल-सीवर लाइन से लेकर कई सुविधाएं मिलनी थीं।

स्थिति-एक भी मोहल्ला आदर्श नहीं बना

2-सिंगल विंडो सिस्टम-हर जोन कार्यालय में सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा दी जानी थी।

स्थिति-अभी तक सुविधा वेंटिंग में

3-महिला हेल्प सेंटर्स-शहर के प्रमुख प्वाइंट्स पर महिला हेल्प सेंटर्स खोले जाने थे।

स्थिति-अभी तक एक भी हेल्प सेंटर नहीं खुला

4-शुद्ध पेयजल-हर वार्ड में पर्याप्त जलापूर्ति की व्यवस्था

स्थिति-लालकुआं समेत कई वार्डो से पेयजल न आने की शिकायतें आती रहती है।

5-अतिक्रमण-हर वार्ड को अतिक्रमण की समस्या से मुक्त कराना था

स्थिति-अभियान तो चलता लेकिन स्थिति जस की तस

6-कूड़ा कलेक्शन-शत प्रतिशत घरों से कूड़ा कलेक्शन की थी कवायद

स्थिति-अभी 50 फीसदी घरों से नहीं उठ रहा कूड़ा

शहर सरकार के प्रयास व सुविधाएं

1-ऑनलाइन टैक्स-पब्लिक को ऑनलाइन टैक्स जमा करने की सुविधा मिली, नामांतरण प्रक्रिया भी होगी ऑनलाइन

2-सफाई, कूड़े के परिवहन एवं इसके निस्तारण पर लगातार प्रयास

2-बेहतर सफाई के लिए बीट स्तर पर जिम्मेदारी तय की गई

3-कूडे़ के परिवहन को डी-सेंट्रलाइज किया गया

4-खुले कूड़ाघरों में कॉम्पैक्टर लगाए गए

5-संपत्तियों की लिस्टिंग के लिए जीआईएस सर्वे शुरू

6-आवारा जानवरों के खिलाफ डेली अभियान, 925 अवैध डेयरियां हटाई

7-पटरी दुकानदारों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया गया

Posted By: Inextlive