110 वार्ड नगर निगम क्षेत्र में

110 मोहल्लों को बनाया जाना था आदर्श

10 लाख खर्च होने थे एक मोहल्ले पर

1 भी मोहल्ला नहीं बन सका आदर्श

- हर एक वार्ड में एक मोहल्ले को बनाया जाना था आदर्श

- जनता को मिलनी थी हाईटेक सुविधाएं, इंतजार बरकरार

द्यह्वष्द्मठ्ठश्र2@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

रुष्टयहृह्रङ्ख शहर सरकार की ओर से वार्डो की जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए आदर्श मोहल्ला योजना का खाका तो तैयार किया गया लेकिन आलम यह है कि लंबे इंतजार के बाद भी योजना धरातल पर उतरती नजर नहीं आ रही है।

एक वार्ड में एक मोहल्ला

आदर्श मोहल्ला योजना की बात करें तो हर एक वार्ड में एक-एक मोहल्ले को आदर्श बनाया जाना था। चयनित आदर्श मोहल्ले में जनता से जुड़ी सभी सुविधाएं मुहैया कराई जानी थी लेकिन अभी तक एक भी मोहल्ला आदर्श बनता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

ये सुविधाएं मिलनी थीं

आदर्श मोहल्ले में जनता को कई तरह की सुविधाएं मिलनी थीं, जो इस प्रकार हैं

1-बेहतर सड़क

2-मार्ग प्रकाश की उचित व्यवस्था

3-पार्क का सौंदर्यीकरण

4-जल निकासी के उचित इंतजाम

5-पेयजल के इंतजाम

6-हरियाली

7-डस्टबिन लगवाना

8-तारों के जंजाल से मुक्ति

9-मोहल्ले में नियमित सफाई

10-पब्लिक फीडबैक

एक सुविधा भी नहीं

आदर्श मोहल्ला न बनने की वजह से वार्ड की जनता को उक्त सुविधाएं नहीं मिल सकी हैं। अगर एक भी मोहल्ला आदर्श बन गया होता तो निश्चित रूप से शहर और स्मार्ट कहलाता।

पार्षदों से मांगे गए थे नाम

किस मोहल्ले को आदर्श बनाया जाना है, इसके लिए वार्ड पार्षदों से उस मोहल्ले का नाम भी मांगा गया था। जिसके आधार पर उक्त मोहल्ले में आदर्श सुविधाएं मुहैया कराई जानी थी। हालांकि कई पार्षदों ने आदर्श मोहल्ले के लिए नाम तक नहीं दिया।

रिमाइंडर का असर नहीं

मेयर की ओर से मोहल्ले का नाम भेजने के लिए रिमांडर भी भेजा गया था लेकिन कोई रिस्पांस नहीं आया। अगर पार्षदों ने मोहल्ले का नाम दिया होता तो अब तक 50 फीसदी मोहल्ले आदर्श की श्रेणी में आ सकते थे।

10 लाख होने थे खर्च

जानकारी के अनुसार, आदर्श मोहल्ले को डेवलप करने के लिए एक-एक मोहल्ले पर 10 लाख रुपये खर्च किए जाने थे। यह राशि वार्ड विकास प्राथमिकता निधि से खर्च की जानी थी।

वर्जन

योजना तो बनी थी लेकिन अभी तक इंप्लीमेंट नहीं हो सकी है। अगर जनता की सुविधा के लिए कोई योजना बनाई जाए तो उसे पूरा जरूर किया जाए।

गिरीश मिश्रा, कांग्रेस पार्षद

वर्जन

वार्डो के एक-एक मोहल्ले को आदर्श जरूर बनाया जाएगा। इसके लिए नए सिरे से प्लानिंग की जा रही है।

संयुक्ता भाटिया, मेयर

Posted By: Inextlive