अधिक समय तक डायबिटीज अनियंत्रित होने से इन मरीजों में किडनी व आंख व दिल समेत कई अन्य बीमारियों होने की आशंका बढ़ जाती है। लिहाजा इन सभी बीमारियों का उपचार होगा। इससे प्रदेश भर स आने वालों मरीजों को राहत मिलेगी।


लखनऊ (ब्यूरो)। डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है और इसका असर आंख, किडनी समेत अन्य अंगों पर भी पड़ता है। इसे देखते हुए पीजीआई में प्रदेश का पहला एडवांस डायबिटीज सेंटर शुरू होने वाला है। जहां डायबिटीज समेत किडनी व आंख समेत अन्य बीमारियों का भी ट्रीटमेंट एक ही जगह होगा। ऐसे में मरीजों को दूसरे विभागों की ओपीडी में दिखाने के लिए चक्कर नहीं काटना पड़ेगा, क्योंकि हर के न केवल डॉक्टर तैनात होंगे। बल्कि जरूरी सर्जरी भी यहां हो सकेगी। इस सेंटर का करीब 60 फीसद काम पूरा हो चुका है। संस्थान प्रशासन इसे अगले साल जुलाई में शुरू करने की तारीख तय की है।प्रदेश का पहला डायबिटीज सेंटर
पीजीआई निदेशक डॉ। आरके धीमन के मुताबिक यह प्रदेश का पहला एडवांस डायबिटीज सेंटर होगा, जहां डायबिटीज मरीजों की सभी बीमारियों का इलाज एक छत के नीचे मिलेगा। यहां ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, पैथोलॉजी आदि सभी सुविधाएं होंगी। अभी संस्थान में इंडोक्राइनोलॉजी विभाग में दिखाने के बाद नेफ्रोलॉजी, नेत्र रोग विभाग व अन्य में जाकर इलाज कराना पड़ता है। सेंटर के निर्माण के लिए शासन ने 40 करोड़ बीते साल दिये थे। हालांकि, सेंटर में ओटी, बेड आदि उपकरण और संसाधन के लिए अलग से बजट मिलेगा।डॉक्टर्स व स्टॉफ की होगी भर्ती


निदेशक डॉ। धीमन ने बताया कि इस सेंटर में डायबिटिक फुट का भी इलाज होगा। इसमें अनकंट्रोल्ड डायबिटीज की वजह से मरीजों के पैर में जख्म हो जाते हैं और संक्रमण बढऩे पर पैर तक काटने की नौबत पड़ जाती हैं। सेंटर को अगले साल जुलाई में शुरू करने की योजना है। निर्माण कार्य पूरा होते ही डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स की भर्ती होगी। जरूरी उपकरण और संसाधन जुटाने का काम शुरू होगा।मरीजों को मिलेगी राहतअधिक समय तक डायबिटीज अनियंत्रित होने से इन मरीजों में किडनी व आंख व दिल समेत कई अन्य बीमारियों होने की आशंका बढ़ जाती है। लिहाजा इन सभी बीमारियों का उपचार होगा। इससे प्रदेश भर स आने वालों मरीजों को राहत मिलेगी।एडवांस डायबिटीज सेंटर का काम तेजी से चल रहा है। अगले साल इसे शुरू करने की कवायद चल रही है। मरीजों को डायबिटीज संबंधी सभी बीमारियों का इलाज एक ही जगह मिलेगा। - प्रो। आरके धीमन, निदेशक पीजीआई

Posted By: Inextlive