सोमवार को हुए हादसे के बाद नगर निगम की ओर से अवैध प्रचार सामग्री हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही यूनीपोल की भी जांच कराई जा रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। इकाना स्टेडियम के पास हुए हादसे के बाद नगर निगम की ओर से संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई है। इकाना स्टेडियम परिसर के अंदर मेसर्स ओरिजन्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगाई गई होर्डिंग के संबंध में अनुबंधनामा एवं मजबूती प्रमाण पत्र प्रस्तुत न किये जाने के कारण संबंधित एजेंसी को काली सूची में डाले जाने की कार्रवाई की गई है। सवाल यह है कि अगर यही कदम हादसे से पहले उठा लिया जाता तो दो जिंदगियां बच सकती थीं।जागे जिम्मेदार, 2 यूनीपोल समेत कई फ्लैक्स हटाएसोमवार को हुए हादसे के बाद नगर निगम की ओर से अवैध प्रचार सामग्री हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही यूनीपोल की भी जांच कराई जा रही है।यहां हुई कार्रवाई-लोहिया पथ पर जर्जर हालात में पाए गए दो यूनीपोल हटाए गए।-विभिन्न स्थलों से 10 यूनीपोल से फ्लैक्स हटवाए गए।


-अभी तक एक दर्जन से अधिक होर्डिंग्स हटाई गईं।रह गईं बस प्रीती और एंजेल की यादें

शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम परिसर में भारी भरकम यूनीपोल कार पर गिरने के कारण मौत के काल में समाईं प्रीती और उनकी बेटी एंजेल की अब सिर्फ यादें ही शेष रह गई हैैं। गमगीन माहौल और नम आंखों के बीच बैकुंठ धाम में मंगलवार को दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। वहीं दूसरी तरफ, हादसे में घायल चालक सरताज की हालत अब खतरे से बाहर है।याद आएगा मुस्कुराता चेहराहादसे का शिकार हुईं प्रीती और उनकी बेटी एंजेल अब कभी लौटकर नहीं आएंगी। अब हर किसी के दिल में उनके साथ बिताए गए समय की यादें ही रहेंगी। एक झटके में पूरे परिवार की खुशियां गम में तब्दील हो गईं। घाट पर मौजूद लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि अब दोनों इस दुनिया में नहीं है। हर किसी की आंखों से गिरते आंसू यह बताने के लिए काफी थे कि हादसे के जख्म जल्दी नहीं भरेंगे।

Posted By: Inextlive