एकेटीयू प्रशासन ने 29 जुलाई को सेशन 2021-21 के इवेन सेमेस्टर के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के रेगुलर व कैरी ओवर एग्जाम ऑनलाइन कराए थे। टेक्निकल कारणों से कई स्टूडेंट्स आधे से ज्यादा सवाल नहीं हल कर सके थे। ऐसे में एकेटीयू प्रशासन ने इन स्टूडेंट्स को एक और मौका देते हुए दोबारा एग्जाम कराने का निर्णय लिया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो। अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ऑनलाइन एग्जाम कराया गया था। एग्जाम मेंं कोविड-19, स्वास्थ अथवा अन्य किसी तकनीकी कारण से जिन स्टूडेंट्स के एग्जाम छूट गए थे, उनके लेफ्ट ओवर एग्जाम अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसमें शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को एग्जाम फॉर्म ईआरपी लॉगइन से 30 सितंबर तक भरना होगा। इसके अतिरिक्त ऐसे सभी स्टूडेंट्स जिन्हें फीस अथवा अनुशासनात्मक कारणों से डिटेन किया गया था, उनको अगर एग्जाम में शामिल होने की अनुमति लेनी है तो इस आशय का पत्र पर भेजना होगा।

आधे से ज्यादा स्टूडेंट नहीं सॉल्व कर पाए थे पेपर


एकेटीयू के अधिकारियों का कहना है कि एग्जाम में आधे से अधिक स्टूडेंट्स 50 प्रतिशत सवालों का ही जवाब दे सके थे। स्टूडेंट्स ने टेक्निकल प्रॉब्लम सामने आने की बात कही थी। कमेटी के सामने यह मुद्दा रखा गया था। कमेटी ने 25 से अधिक सवालों को न हल कर पाने वाले स्टूडेंट्स को दोबारा मौका देने की बात कही थी। इसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है।पीएचडी का रिजल्ट घोषित

एकेटीयू ने पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित हुए एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया। एंट्रेंस एग्जाम में विभिन्न विधाओं में कुल सौ स्टूडेंट्स पास हुए हैं। एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स के इंटरव्यू 7 से 9 अक्टूबर तक होंगे। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एग्जाम रिजल्ट व इंटरव्यू का टाइम टेबल के सम्बन्ध में जानकारी ले सकते हैं।

Posted By: Inextlive