लखनऊ के साथ ही कानपुर आगरा मथुरा वाराणसी मेरठ और इलाहाबाद में चल रही इलेक्ट्रिक बसों को भी स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से जोड़े जाने की कवायद चल रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में चल रही सिटी बसों में सफर करने वाले सभी यात्रियों पर अब कैमरे की नजर में होंगे शहर में सड़कों पर चलने वाले किसी यात्री वाहन में यह व्यवस्था पहली बार शुरू हुई है। बसों के अंदर कैमरे के माध्यम से नजर रखे जाने से अब जहां महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं पर लगाम लगेगी, तो वहीं चालक-परिचालकों की भी हर हरकत का पता मात्र एक क्लिक से लग जायेगा। इसकी शुरुआत होने से सिटी बस के यात्री खुद को अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। इसकी व्यवस्था राजधानी के साथ ही जल्द ही छह अन्य शहरों में चल रही सिटी बसों में भी शुरू होगी।21 रूटों पर होगा इन बसों का संचालन
सिटी बस प्रबंधन के अधिकारियों के अनुसार, राजधानी में 100 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। हर बस में पांच कैमरे लगे हुए हैं। इनमें तीन कैमरे अंदर की तरफ और दो बाहर की तरफ मौजूद हैं। इन कैमरों के माध्यम से बसों के अंदर यात्रियों के साथ ही चालक-परिचालक पर नजर रखी जा रही है। इन कैमरों को स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। वहां पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर सड़क पर चल रही सभी बसों के अंदर नजर रखी जाती है। शहर के अंदर 21 रूटों पर इन बसों का संचालन किया जा रहा है। लखनऊ के साथ ही कानपुर, आगरा, मथुरा, वाराणसी, मेरठ और इलाहाबाद में चल रही इलेक्ट्रिक बसों को भी स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम से जोड़े जाने की कवायद चल रही है।बसों के अंदर लगे कैमरे से बस में मौजूद हर यात्री पर आसानी से नजर रखी जा सकती है। इस व्यवस्था के शुरू होने से यात्री खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। खास कर इन बसों में महिला का सफर अब और भी सुरक्षित हो गया है।- पल्लव बोस, एमडी, सिटी बस प्रबंधनकैमरे लगाने के फायदे- चालक-परिचालक यात्रियों से खराब व्यवहार नहीं कर सकेंगे।- परिचालक अपने जानने वालों को फ्री सफर नहीं करा सकेंगे, इससे राजस्व का नुकसान नहीं होगा।- सफर के दौरान बस का रूट चालक अपनी मर्जी से नहीं बदल सकेंगे।- यात्रियों का छूटा हुआ सामान कोई अन्य लेकर जाता है तो पता चलेगा।- महिला यात्रियों के साथ छेड़छाड़ पर लगाम लगेगी।- बस के अंदर किसी तरह के विवाद की स्थिति में हकीकत का पता चल सकेगा।- आवश्यकता पडऩे पर कंट्रोल रूम से बस के चालक और परिचालक को निर्देशित किया जा सकेगा।

Posted By: Inextlive