केजीएमयू ने 17 दिसंबर को होने वाले कन्वोकेशन के दौरान सम्मानित किए जाने वाले मेधावियों की सूची सोमवार को जारी कर दी। इस दौरान 42 मेधावियों को गोल्ड सिल्वर और ब्रांज मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इस बार 24 मेडल गल्र्स तो 18 मेडल ब्वॉयज को दिए जाएंगे। यह जानकारी वीसी डॉ। बिपिन पुरी ने दी है। वीसी ने बताया कि 18 दिसंबर को स्थापना दिवस के दौरान 57 स्टूडेंट्स को कुल 90 मेडल दिए जाएंगे। इसमें 38 मेडल गल्र्स तो 19 मेडल ब्वॉयज को मिलेंगे। दोनों समारोह में कुल 154 मेडल दिए जाएंगे।


लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू के सबसे प्रतिष्ठित चांसलर, हीवेट और यूनिवर्सिटी गोल्ड मेडल एमबीबीएस के अहमद उजैर को मिलेंगे। किसी पुरुष छात्र को लंबे समय बाद ये तीनों प्रतिष्ठित मेडल मिलेंगे। उजैर को दीक्षांत में 13 गोल्ड मेडल, एक बुक प्राइज और एक सिल्वर मेडल मिलेगा। एमबीबीएस के शिवम सिंह को चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल और आकांक्षा सिंह को एक गोल्ड मेडल दिया जाएगा।चीफ गेस्ट हो सकते हैं पीएमकन्वोकेशन में चीफ गेस्ट के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। वीसी के मुताबिक पीएम को आमंत्रण पत्र बहुत पहले भेजा जा चुका है। उनके आने की पूरी उम्मीदें हैं। वहीं दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता गवर्नर आनंदीबेन पटेल करेंगी। स्थापना दिवस समारोह में हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे।दो नए मेडल दिए जाएंगे
मेडिकल डीन डॉ। उमा सिंह ने बताया कि इस साल दो नए मेडल शुरू किए गए हैं। इसमें पहला, पीडियाट्रिक विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ। जीके मलिक के नाम पर गोल्ड मेडल है। यह नियोनेटल में लिखित पेपर में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले को मिलेगा। वहीं फार्माकोलॉजी विभाग में डॉ। बीएन धवन की याद में गोल्ड मेडल शुरू किया गया है। बाक्सकन्वोकेशन में ये मेधावी होंगे सम्मानित


1. एमबीबीएस- अहमद उजैर, शिवम सिंह, आकांक्षा सिंह।2. डीएमएमसीएच- नीलम चौहान, रजत वर्मा, आकाश बंसल, विजेथ एल उर्स, अभिषेक अग्रवाल, कस्तूरी हजारिका, स्वाति शर्मा3. एमडी-एमएस- आकांक्षा जैन, श्रुति काबि, अंचल राज, शांभवी सिंह, अरुणिमा सैनी, अजहर रिजवी, दीपक शर्मा, विपिन राज भारती, दीप्ति जैसवार, फातिमा खान, साक्षी सिंह, आकांक्षा डी श्रीवास्तव, आलिया बारी, कोपल रोहतगी, रुचि पांडे, पारुल शर्मा, नयनी अमरीन फातिमा हुसैन, ऋषभ अग्रवाल, अनुप्रिया, गौरव, नितेश अग्रवाल, इंद्रजीत गुप्ता, सपना दीक्षित, अंकित डी पटेल, अगस्तय मारिया, मोनिका पटनायक। 4. एमडीएस- नीति सोलंकी, नेहा जसरसारिया, अरविंधन ए, अंजलि मल।5. नर्सिंग- निधि शुक्ला6. रिटायर्ड प्रोफेसर- डॉ अशोक चंद्र

बाक्सस्थापना दिवस पर ये होंगे सम्मानित1. एमबीबीएस- अनन्या त्रिपाठी, अविरल दुआ, आराध्या गर्ग, वाई आशुतोष भारद्वाज, आयुष साहू, सोनल यादव, निकिता चौहान, रामजी बल्लभ, विदुषी वर्मा, मिशक्त फातिमा, अंजलि सिंघल, गुनीत कौर, अनामिका गुप्ता, दीपक बंसल, अपराजिता कुलश्रेष्ठ, अपर्णा सिंह, लिपिका अग्रवाल, महिमा केशरी, विक्रम पाल, सुमित सिंह, कौशल किशोर सिंह, प्रिया गंगवार, अनुभव मुखर्जी, प्रद्युत कुमार अमात, दुर्गेश्वरी बालाजी, शिवा गुप्ता, आयशा खान, निशांत आर सुभाष, आकांक्षा, पूर्वी गुप्ता, दिव्यांशु गुप्ता, देवांशी कटियार, गिरजानंद मिश्रा


2. बीडीएस- आस्था, इनजिला फातिमा, नेहा रानी, गुंजन मेहता, अस्मिता द्विवेदी, अभिनव कुमार, अनामिका वर्मा, ध्रुतिका जाधव, सपना गौतम, सारा खान, पल्लवी, फ्लॉरेंस साइलो, आकुमजुक, विशाल यादव, अनुष्का पांडे, साराह फुरकान, मोनिका चौधरी, अंशुल अग्रवाल, ऋषभ पांडेय।3. नर्सिंग- रचना गंगवार, इंद्रावती सिंह, योगेश कुमार बंसल

Posted By: Inextlive