गोमती नगर विस्तार स्थित सरयू अपार्टमेंट भी समस्याओं का गढ़ बन चुका है। आलम यह है कि एक करोड़ से अधिक कीमत वाले फ्लैट्स में रहने वाले लोग अधूरे वादों का पूरा होने का इंतजार कर रहे हैैं। आवंटियों की ओर से समस्याओं को दूर किए जाने संबंधी कई बार मांग की गई लेकिन अभी तक एक भी समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है। जिसकी वजह से आवंटियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवंटियों की मांग है कि जल्द से जल्द एलडीए की ओर से उनकी समस्याओं को संज्ञान में लिया जाए और उन्हें समाप्त किया जाए।

लखनऊ (ब्यूरो)। सरयू अपार्टमेंट में 240 फ्लैट्स हैैं। खास बात यह है कि किसी भी फ्लैट की कीमत एक करोड़ से कम नहीं है। इससे खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों ने सारी जमा पूंजी लगाकर इस अपार्टमेंट में फ्लैट खरीदा लेकिन अब उनके सारे सपने टूटते नजर आ रहे हैैं।

ये हैैं प्रमुख समस्याएं
1 आवंटियों का कहना है कि फ्लैट के बाहरी हिस्से में पानी के वॉल्व लगाए गए हैैं। जिसकी वजह से फ्लैट के अंदर अगर पानी की जरूरत पड़ जाए तो बाहर से पाइप लगानी पड़ती है। जबकि फ्लैट के अंदर ही वॉल्व की व्यवस्था की जानी चाहिए थी। इस समस्या की तरफ फोकस किया जाना चाहिए।
2 आवंटियों का कहना है कि अपार्टमेंट में जल संरक्षण के लिए वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तो लगाया गया है लेकिन यह सिस्टम फिलहाल शोपीस बना हुआ है।
3 अन्य अपार्टमेंट्स की तरह इस हाईटेक अपार्टमेंट में भी सीलन की समस्या बनी हुई है। जिसकी वजह से आवंटियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश होने पर तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है।
4 पार्किंग व्यवस्था में भी खासी अनियमितताएं हैैं। किसी को कवर्ड पार्किंग मिली है तो किसी को ओपन पार्किंग। आवंटियों का यह भी कहना है कि पार्किंग छोटी भी है। जिसकी वजह से गाडिय़ां पार्क करने में समस्या आती है।
5 अपार्टमेंट में सुरक्षा से जुड़े कई इंतजाम भी पुख्ता किए जाने की जरूरत है।
6 एलडीए की ओर से अभी तक कॉर्पस फंड और मेंटीनेंस का बचा हुआ पैसा आरडब्ल्यूए को नहीं दिया गया है।
7 पीएनजी कनेक्शन के लिए आवंटियों से पैसा तो लिया गया लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं दिए गए हैैं। जिसकी वजह से आवंटी परेशान हैैं। आवंटियों की मांग है कि पीएनजी कनेक्शन की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके।
8 आवंटियों का कहना है कि बिल्डिंग में कई जगह दरारें आ गई हैैं, जिसकी वजह से हर कोई डरा हुआ है। एलडीए को तत्काल दरारों की समस्या को दूर करने के लिए कदम उठाने चाहिए।
9 आवंटियों का कहना है कि कई फ्लैट्स अधूरे हैैं, मतलब उनमें सुविधाओं का अभाव है। कई फ्लैट्स की दीवारों पर सीलन की भी समस्या है।


यह बात सही है कि लंबे समय से अपार्टमेंट में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार मांग किए जाने के बाद भी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैैं।
महेंद्र मोदी

अपार्टमेंट की सबसे प्रमुख समस्या लीकेज की है। वॉटर लीकेज होने के कारण फ्लैट्स की दीवारों पर सीलन की समस्या है। जिसकी वजह से हादसा होने का खतरा बना रहता है।
बीके सिंह

पार्किंग की सुविधा को भी बेहतर किया जाना चाहिए। पार्किंग की साइज छोटी है, जिसकी वजह से ज्यादातर लोगों को खासी समस्याएं होती हैैं।
रमेश नारायण दुबे

सुरक्षा के इंतजाम भी पुख्ता किए जाने चाहिए साथ ही पीएनजी कनेक्शन भी जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए। जिससे हर किसी को राहत मिल सके।
डॉ आशीष प्रताप सिंह

Posted By: Inextlive