करियर पाथवे में स्पीकर्स द्वारा स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग मेडिकल टेक्नोलॉजी एआई रोबोटिक सर्जरी समेत कई अन्य फील्ड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।


लखनऊ (ब्यूरो)। आज के दौर में स्टूडेंट्स के पास कई नए करियर ऑप्शंस हैं। ऐसे में, समय के साथ खुद को अपडेटेड रखना बेहद जरूरी हो गया है। आज के दौर में पैशन के साथ स्किल और टैलेंट का कॉम्बिनेशन होना बेहद जरूरी है। यह आपको आगे बढऩे में मदद करता कै। ये महत्वपूर्ण जानकारियां अमृता विश्वविद्यापीठम प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट करियर पाथवे में आए एक्सपट्र्स ने दीं। चारबाग स्थित रवींद्रालय सभागार में आयोजित इस दो दिवसीय प्रोग्राम के आखिरी दिन शनिवार को करियर काउंसलर्स द्वारा राजधानी के विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स को सफल करियर बनाने के लिए मोटिवेट किया गया।दीप प्रज्ज्वलन से हुई शुरुआतकरियर पाथवे प्रोग्राम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसमें अमृता विश्वविद्यापीठम से एडमिशंस चेयरमैन महेश्वर चैतन्य, अमृता विश्वविद्यापीठम से करियर काउंसलर शुभम तोमर, मोटिवेशनल स्पीकर आदित्य गोयल और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रीजनल एडीटर धर्मेंद्र सिंह शामिल रहे।


नई फील्ड्स के बारे में पता चला

करियर पाथवे में स्पीकर्स द्वारा स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग, मेडिकल, टेक्नोलॉजी, एआई, रोबोटिक सर्जरी समेत कई अन्य फील्ड्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सेमिनार के दौरान फील्ड के एक्सपट्र्स और करियर कोच के साथ मोटिवेशनल स्पीकर ने स्टूडेंट्स को करियर ऑप्शंस सेलेक्ट करने के कई महत्वूपर्ण टिप्स दिए। अमृता विश्वविद्यापीठम से एडमिशंस चेयरमैन महेश्वर चैतन्य, अमृता विश्वविद्यापीठम से करियर काउंसलर शुभम तोमर, मोटिवेशनल स्पीकर आदित्य गोयल बतौर एक्सपर्ट स्पीकर शामिल रहे।टेक्नोलॉजी का है जमानासेमिनार में एक्सपट्र्स द्वारा बताया गया कि आने वाला समय टेक्नोलॉजी बेस्ड है। इसलिए खुद को समय के साथ अपडेटेड रखना बेहद जरूरी है। खासतौर पर एआई और डाटा साइंस के सेक्टर में सबसे ज्यादा बूम आने वाला है। इस सेक्टर में करियर की असीम संभावनाएं हैं, जो आपके बेहतर भविष्य के लिए बेहद जरूरी हैं।माइंड के साफ्टवेयर को अपग्रेड करना बेहद जरूरी

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मोटिवेशनल स्पीकर आदित्य गोयल ने पहले बच्चों को लेकर इंटरेस्टिंग नंबर गेम खेला, जिसमें स्टूडेंट्स को समझाया गया कि लाइफ में किस तरह ब्रेन को एक्टिव रखना, टीम को-आर्डिनेशन और लीडरशिप स्किल होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि चीजों को याद रखने की जगह छोटे-छोटे रिमाइंडर बनाएं, जो आपको अप-टू-डेट रखें। क्योंकि मोबाइल की ही तरह खुद को समय के साथ अपग्रेड रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि आज के दौर में पहले के मुकाबले कई अच्छे और शानदार करियर ऑप्शंस मौजूद हैं, जिन्हें आपको अपने पैशन के अनुसार चुनना चाहिए। जो काम करने में मजा आये उसे ही करना चाहिए। इसके अलावा यह ध्यान रखना चाहिए कि अगर आपका ध्यान भटकता है तो आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में लाइफ में अपने गोल के प्रति फोकस होना बेहद जरूरी है। सभी चिंताओं को छोड़ते हुए केवल खुद पर फोकस करना चाहिए। आपको सफलता जरूर मिलेगी। वहीं, सेशन के दौरान उनके द्वारा कराई गईं कई एक्टिविटीज को स्टूडेंट्स ने बहुत एंज्वाय किया।प्लान-ए के साथ दूसरा प्लान जरूर रखें
अमृता विश्वविद्यापीठम से एडमिशंस चेयरमैन महेश्वर चैतन्य ने अपना सेशन शुरू करने के साथ दो मूवी क्लिप भी दिखाईं, जिनके माध्यम से स्टूडेंट्स को समझाया गया कि कैसे समय के साथ टेक्नोलॉजी में बदलाव आया है। पहले जहां इंसान को खुद आगे आना पड़ता था, वहीं अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ड्रोन की मदद से काम हो जाता है। वहीं, रोबोट की मदद से सर्जरी तक की जा रही है। आज का दौर एडवांस टेक्नोलॉजी का है। ऐसे में अपनी क्षमता को पहचाने और खुद के लक्ष्य को उंचा रखें और उसे हासिल करने की दिशा में लगातार काम करें। आज के दौर में अपने पैशन के प्लान के साथ दूसरे बैकअप प्लान बनाकर जरूर रखें, ताकि अगर एक प्लान फेल हो तो दूसरा मददगार साबित हो। उन्होंने आगे बताया कि आज यहां जो स्टूडेंट्स आये हैं उनका प्रेजेंस ऑफ माइंड, रिस्पांस, स्किल और परिस्थितियों के अनुसार उनका रिएक्शन बेहद अच्छा है। जो यह बताता है कि आज के स्टूडेंट्स कितने शार्प हैं, इसलिए आप अपना करियर किसी भी फील्ड में बनाएं, बस अपने आत्मविश्वास में किसी की बातों में आकर कमी न आने दें। आज के दौर में साइंस, कामर्स और आट्र्स की फील्ड में करियर के कई शानदार अवसर मौजूद हैं, जो आपको अपना करियर सेलेक्ट करने में बेहद मददगार साबित होंगे।अपना होमवर्क पहले से कर के रखें
वहीं, प्रोग्राम के तीसरे सेशन में अमृता विश्वविद्यापीठम से करियर काउंसलर शुभम तोमर ने स्टूडेंट्स से कॉलेज या यूनिवर्सिटी सेलेक्ट करते हुए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इसके बारे में पूछा। जिसपर स्टूडेंट्स ने खुलकर अपनी बात रखी। जिसके बाद उन्होंने बताया कि आप जब भी किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी का सेलेक्शन करें तो इंफ्रास्ट्रक्चर, रैंकिंग, एक्रेडेशन, प्लेसमेंट सेल, फैकल्टी, फी स्ट्रक्चर आदि का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। इसलिए कोई भी सेलेक्शन से पहले अपना होमवर्क अच्छे से करना चाहिए। इसके लिए किस फील्ड में करियर बनाना है, कौन से कॉलेज-यूनिवर्सिटी बेहतर ऑप्शन दे रहे हैं आदि के बारे में जान लेना बेहतर होता है। अगर गोल सेट कर लिया है तो करियर में आगे भटकाव नहीं होगा। हो सकता है कि इस दौरान कुछ कठिनाइयां रास्ते में जरूर आएं, लेकिन उनसे हार नहीं माननी चाहिए। बल्कि अपने गोल पर फोकस करते हुए आगे निरंतर बढ़ते रहना चाहिए ताकि आप बेहतर भविष्य की नींव रख सकें।लकी ड्रा भी निकला, बने विनरकरियर पाथवे का आयोजन दो सेशंस में किया गया, जिसमें राजधानी के नामी-गिरामी स्कूलों के स्टूडेंटस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं, सेशन ओवर होने के बाद स्टूडेंट्स के लिए लकी ड्रा का भी आयोजन किया गया। पहले सेशन में सेंट जोसेफ की जान्हवी सिंह, सेंट जोसेफ के ऋषभ सिंह और सीएमएस के उत्कर्ष त्रिपाठी लकी ड्रा विनर बने। वहीं, दूसरे सेशन में अवध कॉलीजिएट के सार्थक पाल, सीएमएस के आदि मल्होत्रा और अवध कॉलीजिएट के सुधीर उपाध्याय लकी ड्रा विनर बने।इन स्कूलों ने किया पार्टिसिपेट-सेंट जोसेफ स्कूल, राजाजीपुरम-सीएमएस, गोमती नगर एक्सटेंशन-सीएमएस, स्टेशन रोड-इरम पब्लिक कॉलेज, इंदिरा नगर-अवध कॉलीजिएट, कृष्णा नगर-दारोगाखेड़ा-पारा-बाल विद्या मंदिर, चारबागचला फोटो और सेल्फी का दौरप्रोग्राम खत्म होने के बाद बच्चों में फोटो और सेल्फी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स में एक्सपट्र्स के साथ फोटो और सेल्फी लेने की होड़ दिखी। इसके अलावा टाचर्स भी सेमिनार हॉल में स्टूडेंट्स के साथ फोटो लेते हुए नजर आये ताकि इन बेहतरीन पलों को हमेशा के लिए यादगार बनाया जा सके।

Posted By: Inextlive