शिक्षा महानिदेशक अनामिका सिंह के आदेश के मुताबिक प्रत्येक तीन माह पर बच्चों को विभागों का दौरा कराया जायेगा। इस दौरान विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जायेगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों में बच्चे अब पढ़ाई के साथ-साथ सरकारी सिस्टम के बारे में भी जानेंगे। नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षा महानिदेशक अनामिका सिंह ने सभी जिलों को यह आदेश जारी कर दिया है। अब हर विद्यालय में बच्चों को एक्सपोजर विजिट के जरिए बैंक, पुलिस थाना, सरकारी अस्पताल, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग जैसे महकमों की कार्यशैली के बारे में भी बताया जायेगा। हमारे जीवन में इन विभागों की क्या उपयोगिता है, इस बारे में भी बच्चों को जानकारी प्रदान की जायेगी।तीन माह में एक बार करेंगे दौरा
शिक्षा महानिदेशक अनामिका सिंह के आदेश के मुताबिक, प्रत्येक तीन माह पर बच्चों को विभागों का दौरा कराया जायेगा। इस दौरान विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जायेगा। विभागों में बच्चों को यह जानकारी दी जाएगी कि वहां क्या काम होता है, वहां की कार्यप्रणाली क्या है। एक्सपोजर विजिट के दौरान बच्चों को जो बताया जाएगा उसका बाद में लेख, कहानी, चित्रकला या प्रश्नोत्तरी के माध्यम से परीक्षण किया जाएगा। शिक्षा महानिदेशक ने बताया कि इस तरह की पहल से बच्चों के दिमाग में आने वाले सवालों का हल निकलेगा और वे बचपन से ही जानकार होंगे। बता दें कि इससे पहले बच्चियों के लिए यह पहल शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना के चलते मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।नेशनल पीजी कालेज में मेधा सम्मान समारोहराजधानी के नेशनल पीजी कालेज में मेधा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को किया जायेगा। समारोह के मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायाधीश डीके सिंह होंगे। इसमें छात्रों को पदक और प्रमाण पत्र वितरित किए जायेंगे। मेधा सम्मान समारोह में दिसंबर 2020 और जून 2021 की सेमेस्टर परीक्षा में पहला व दूसरा स्थान पाने वाले 51 मेधावियों को पदक और धनराशि का चेक देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 21 से 23 अप्रैल तक हुई ओज-2021 प्रतियोगिता के 41 विजेताओं को भी स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा। कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पदक की सूची पर 25 अप्रैल तक आपत्तियां मांगी गई थीं, जिसमें कहा गया था कि यदि किसी छात्र या छात्रा के सूची में शामिल नाम वाले स्टूडेंट्स से अधिक अंक हों, तो वह प्रमाण पत्र के साथ आपत्ति दर्ज करा सकता है। कोई आपत्ति दर्ज नहीं हुई, इसलिए पदक सूची फाइनल कर दी गई है।

Posted By: Inextlive