सर आपकी गाड़ी से धुआं निकल रहा है गाड़ी से मोबिल गिर रहा है या आंटी जी आपने ज्वैलरी क्यों पहन रखी है अभी एक महिला को गोली मार कर उसके गहने लूट लिये गये हैं ऐसा कहने वालों से सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल ये वे टेप्पेबाज हैं जो आपको अपनी बातों में फंसाकर लूट लेते हैं। हर बार त्योहारों का सीजन आते ही शहर में ईरानी और एमपी का यह गैंग सक्रिया हो जाता है। पुलिस भी इन गिरोहों से सावधान रहने की नसीहत दे रही है...

लखनऊ (ब्यूरो)। टप्पेबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। आए दिन लोग टप्पेबाजी का शिकार हो रहे हैं। वहीं, पुलिस इन ठगों को पकडऩे में नाकाम है। लगभग हर थाना क्षेत्र में टप्पेबाजों ने लोगों को निशाना बनाया है। लखनऊ पुलिस गिरोह का राजफाश करने में लगी है, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है।

ऐसे वारदात को देते हैं अंजाम
टप्पेबाजी की घटनाओं को दिल्ली का ईरानी गैैंग अंजाम दे रहा है। ईरानी गैैंग का पैटर्न एक जैसा है। वे लोगों का ध्यान गाड़ी से तेल गिरने की बात कह कर भटकाते हैं। इसके बाद बैग या कीमती सामान पार कर देते हैं। वहीं कुछ 10 व 20 रुपये के नोट सड़क पर गिराकर कार सवार को उनके पैसे गिरने की जानकारी देते हैं। कार सवार जैसे ही गाड़ी से उतरकर नोट उठाने लगते हैं, वैसे ही वे रुपयों से भरा बैग पार कर देते हैं।

एमपी का गैैंग भी सक्रिय
ईरानी गैंग के अलावा टप्पेबाजों के अन्य गिरोह भी सक्रिय हैं, जो खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिलाओं को झांसे में लेते हैं और उनके ज्वैलरी उतरवा लेते हैं। खास बात यह है कि ठग ऐसा सार्वजनिक स्थानों पर करते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती। ये टप्पेबाज तीन या उससे ज्यादा की संख्या में रहते हैं।

पहले लगाई फटकार फिर उतरवाये जेवरात
8 अक्टूबर को आलमबाग के चंदरनगर में सब्जी मंडी के पास सुबह करीब नौ बजे दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर स्कूटी से जा रहे चन्दरनगर ऑर्चिड अपार्टमेंट निवासी हरजीत सिंह मल्होत्रा को रोका। उन्हें फटकार लगाते हुए चेन, अंगूठी उतारकर जेब में रखने को कहा। ठगों ने ज्वैलरी लेकर कागज की पुडिय़ा में लपेट दिया। वारदात के बाद सीसी फुटेज में बदमाश कैद हुए, लेकिन अब तक नहीं पकड़े गए।


महिला को थमा दी कागज की पुडिय़ा
चिनहट के कंचनपुर निवासी विनोद सिंह पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल हैं। सात जुलाई को सुबह उनकी पत्नी सुमन घर से पितांबरा विहार के शिवमंदिर गई थीं। वापस लौटते समय दो बाइक सवार टप्पेबाजों ने उन्हें पुलिसकर्मी बताकर रोक लिया। टप्पेबाजों ने उनसे कहा कि, कुछ दूरी पर किसी की हत्या हुई है। इसके एवज में आप अपने गहने उतार दिखाइए। महिला को कागज की एक पुडिय़ा थमा दी और वहां से फरार हो गए।

पुडिय़ा में मिला पत्थर और कंकड़
सात जुलाई को सआदतगंज के गिरीश चंद्र साहू की पत्नी पूजा साहू आलमनगर के सरीपुरा केतन विहार स्थित मायके गई थीं। वह बेटे की दवा लेने मेडिकल स्टोर जा रही थीं बाइक सवार दो युवकों ने रोका। खाकी वर्दी में अपना कार्ड दिखाते हुए खुद को पुलिस कर्मी बताया और लूट व हत्या का भय दिखाकर टप्पेबाजों ने उनकी चेन, लॉकेट, अंगूठी और बाली उतरवाई। घर पहुंचकर पूजा ने पुडिय़ा खोली तो उसमें कंकड़ पत्थर मिले।


टप्पेबाजों को नहीं चल सका पता
आशियाना में रजनीखंड सेक्टर आठ में घर से कुछ दूर पर फूल तोड़ रही महिला को खुद को क्राइम ब्रांच का दारोगा बताकर टप्पेबाजों ने लूट और हत्या का भय दिखाया। इसके बाद जेवर ले उड़े। पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली, लेकिन टप्पेबाजों का पता नहीं चला।

हत्या का झांसा देकर बनाया शिकार
23 जून का आलमनगर फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे मायके आई शबीना को हत्या का झांसा देकर व पुलिसकर्मी बन टप्पेबाजों ने जेवरात उड़ा लिए थे।

पहले भी हो चुकी टप्पेबाजी की वारदात
- 19 जून को राजाजीपुरम ई ब्लाक सेक्टर 11 निवासी निखत अंजुम को चेकिंग, लूट का झांसा देकर व पुलिसकर्मी बन बदमाशों ने जेवरात उड़ा लिए।- 7 जुलाई को आलमनगर निवासी पूजा साहू के टप्पेबाजों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर गहने उतरवा लिये। गिरोह के तीन आरोपी पकड़े गए थे, जो दिल्ली के रहने वाले हैं।- नाका में टप्पेबाजों ने मवैया निवासी महताब बानो व उनकी मां सईफुल निशा को झांसे में लेकर उनके जेवर उतरवा लिये और नकदी भी पार कर दी।- इंदिरानगर बी ब्लाक निवासी अभिषेक कुमार सिंह की कार से टप्पेबाजों ने रुपयों से भरा बैग पार कर दिया। तीन युवकों ने उन्हें कार से मोबिल आयल गिरने का झांसा दिया था।- उन्नाव के मियागंज क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य फूलचंद की कार में रखे दो बैग टप्पेबाजों ने पार कर दिए।- आगरा एक्सप्रेस-वे पुल के पास टप्पेबाजों ने मूलरूप से प्रयागराज निवासी कमलेश भगत की गाड़ी से रुपयों से भरा बैग पार कर दिया था।

सीसीटीवी कैमरे से बचते हैं टप्पेबाज
दिल्ली का ईरानी गैैंग हो या फिर एमपी के टप्पेबाज यह वारदात को वहां अंजाम देते हैं जहां सीसीटीवी कैमरे की पहुंच नहीं होती है। खासतौर पर सीसीटीवी से बचकर ही काम करते हैं। इसके अलावा एक थाना क्षेत्र में तीन से चार वारदात को अंजाम देकर वहां से निकल जाते हैं और फिर दूर इलाके में टारगेट करते हैं।


क्या कर रही पुलिस, कैसे लगेगा लगाम
जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी के अनुसार दिल्ली के ईरानी गैैंग पर लगाम कसने के लिए फेस्टिव सीजन में खासतौर पर कुछ इलाकों के प्वाइंट चिन्हित कर सादी वर्दी में पुलिस कर्मियों को लगाया जा रहा है। इसके अलावा घटनाओं की रोड मैपिंग भी की जा रही है, जिससे आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पता चल सके कि टप्पेबाजों का क्या हुलिया। उनकी फोटो मार्केट व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर लोगों को सावधान करने का प्रयास भी किया जा रहा है।

टप्पेबाज गैैंग दिल्ली का ईरानी गैंग वारदात को अंजाम दे रहा है। उन्हें पकडऩे के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। यह गैैंग खासतौर पर महिलाओं व चार पहिया सवार अकेले लोगों को टारगेट करता है।

नीलाब्जा चौधरी, जेसीपी क्राइम

Posted By: Inextlive