26 नवंबर यानी शनिवार दोपहर कठौता के एलपीएस स्कूल का 12वीं का छात्र पुनीत तिवारी उर्फ अंश विभवखंड में रायल माउंट एकेडमी के बाहर दोस्त के साथ खड़ा था। स्कूल की छुट्टी होते ही छात्रों के दो गुटों में टकराव हुआ था। आरोप है कि इस दौरान एक गुट ने अंश को पीट पीटकर मार डाला।


लखनऊ (ब्यूरो)। विभूतिखंड में हुई एलपीएस के 12वीं के छात्र अंश की मौत हत्या व हादसे की गुत्थी में उलझ गई है। अंश के परिजनों ने स्कूल के दो छात्र व एक एक्स स्टूडेंट के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। जबकि रविवार को अंश की पीएम रिपोर्ट ने मौत को रहस्यमय बना दिया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर उसके शरीर पर कोई इंजरी नहीं मिली है। मौत के रहस्य को सुलझाने के लिए डॉक्टरों ने विसरा सुरक्षित रखा है। वहीं उसकी मेडिकल हिस्ट्री में मिर्गी के बीमारी की भी बात सामने आई रही है।शव को लेकर गए गांव


परिजन अंश का पोस्टमार्टम होने के बाद शव पैतृक गांव गोंडा करनैलगंज के गांव रुदौलिया ले गए। बेटे के शव को देखकर मां ममता यही कहत रही कि बड़ा बेटा मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं है। वहीं दूसरे को बड़े लोगों के बेटों ने छीन लिया। परिजनों ने यह भी कहा कि कि उन्हें सिर्फ न्याय चाहिए, जो भी दोषी हो उसको जेल जाना चाहिए।परिजन बोले बच्चे बेगुनाह

अंश के बाबा नंद किशोर की तहरीर पर पुलिस माउंट रॉयल स्कूल में इंटर में पढऩे वाले शिवम, सिमरा स्थित आरवी पब्लिक स्कूल के इंटर के छात्र शाश्वत और अभय सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी शिवम की मां अनीता मुताबिक उसके पिता हरपाल सिंह यादव डीजी को आपरेटिव सेल जीएल मीणा के फालोवर हैं। घटना के समय बेटा घर में था और एक दिन पहले दोस्त नीरज के साथ सीबीसीआईडी में तैनात बाबू की बहन की शादी में गया था।बेटा शादी में गया थादूसरे आरोपी शाश्वत की मां सुमन अवस्थी के मुताबिक उसके पति प्रमोद अवस्थी पिकअप चलाते हैं। घटना के समय उनका भी बेटा शादी में गया था। पुलिस उनके बड़े बेटे आदित्य को भी बैठा लिया है। परिजनों का कहना है कि यह सब दोस्त थे। घटना की जानकारी होते ही खुद सभी लोहिया अस्पताल पहुंचे थे। तीसरा आरोपी अभय कौन है उसकी इन्हें भी जानकारी नहीं है।अंश जमीन पर पड़ा था

माउंट रॉयल स्कूल के पास रहने वाले दंपति ने बताया मारो मारो का शोर सुनकर घर से निकले तो देखा छात्र आपस में मारपीट कर रहे थे। एक गुट दूसरे गुट को दौड़ाकर पीट रहा था। एक छात्र ट्रांसफार्मर के पास गिर गया। उसके गिरते ही कुछ छात्र भाग गए। छात्र गिरे लड़के को बुलेट पर बैठाकर चले गए। रात को पुलिस आई तो पता चला कि बेहोश होकर गिरने वाले छात्र की मौत हो गई।गमले से हमला कर रहे थेविजिलेंस इंस्पेक्टर विजय यादव ने बताया, मैं शोर सुनकर घर से निकला। बाहर कुछ छात्र एक लड़के पर घरों के बाहर रखे गमले से हमला कर रहे थे। इसके बाद वो भागने लगे। उनके पीछे पिटने वाला छात्र भी भागा, लेकिन कुछ दूर जाकर बालू पर गिर पड़ा। स्कूल के टीचर भी बीच बचाव करने आए थे।बुलेट से गमछा वाले के साथ आया थाप्रत्यक्षदर्शी महिला के मुताबिक, चार पांच बाइक व बुलेट से अंश के साथी आए थे। अंश एक गमछा वाले युवक के साथ आया था। जो देखने में छात्र नहीं लग रहा था। मारपीट के दौरान वह मौजूद था। घटना के बाद वही अंश को अपने साथ अस्पताल ले गया।बाराबंकी आरटीओ में काम करते हैं पिता
अंश चिनहट के सेमरा में रहता था। उसके पिता शंकराचार्य तिवारी बाराबंकी आरटीओ के प्रवर्तन दस्ते में सिपाही हैं। अंश शनिवार सुबह घर से निकला था। वह स्कूल नहीं पहुंचा था। अंश की मां ममता ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे उन्हें पति के फोन पर घटना की जानकारी हुई। जिसके बाद लोहिया अस्पताल पहुंची। वहां देखा अंश हम सबको छोड़कर जा चुका था। वहीं पुलिस इस मामले में गमछा वाले युवक की तलाश कर रही है।क्या हुआ था शनिवार की दोपहर26 नवंबर यानी शनिवार दोपहर कठौता के एलपीएस स्कूल का 12वीं का छात्र पुनीत तिवारी उर्फ अंश विभवखंड में रायल माउंट एकेडमी के बाहर दोस्त के साथ खड़ा था। स्कूल की छुट्टी होते ही छात्रों के दो गुटों में टकराव हुआ था। आरोप है कि इस दौरान एक गुट ने अंश को पीट पीटकर मार डाला।तीन छात्रों पर हत्या का केस दर्जडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि आरोपी छात्र अभय सिंह और शिवम व शाश्वत पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। दो इंटर के छात्र हैं, जबकि अभय सिंह एक्स स्टूडेंट है। दो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एक के विषय में जानकारी की जा रही है। किसी के पिता आईएएस नहीं हैं।पीएम रिपोर्ट ने उलझा दी गुत्थी
संडे सुबह अंश के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें शरीर पर कोई चोट नहीं मिली। विसरा सुरक्षित रख लिया गया है। वहीं अंश की मेडिकल हिस्ट्री से पता चला है कि वह मिर्गी की बीमारी से ग्रसित था, हालांकि परिजनों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। जब अंश लोहिया अस्पताल लाया गया था तो उसके हाथ-पैर के नाखून नीले पड़े थे।परिजनों की तहरीर पर तीन के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें दो नाबालिग हैं। उसकी तलाश की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।-प्राची सिंह, डीसीपी पूर्वी

Posted By: Inextlive