नगर विकास का यही प्रयास यही है कि सभी नगर निकाय सुंदर और स्वच्छ नजर आएं। नगर विकास मंत्री की ओर से खुद इस योजना की मॉनीटरिंग की जा रही है।


लखनऊ (ब्यूरो)।शहर को सुंदर बनाने की योजना के अंतर्गत निगम प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं। निगम प्रशासन की ओर से जो एक्शन प्लान बनाया गया है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में हरियाली के बीच सभी प्रमुख मार्ग क्लीन नजर आएंगे साथ ही नए वेंडिंग जोन भी डेवलप किए जाएंगे। इसके साथ ही पब्लिक को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे शहर स्वच्छ नजर आए।ये बनाया गया एक्शन प्लान1- प्रॉपर वेंडिंग जोनएक तरफ तो 50 से अधिक नए वेंडिंग जोन बनाए जाने की तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ 200 से अधिक पुराने वेंडिंग जोन को व्यवस्थित किया जाएगा। यहां पर मार्किंग के साथ ही कलर कोडिंग लागू की जाएगी। इसके साथ ही स्ट्रीट वेंडर्स को फोटोयुक्त आईकार्ड भी दिए जाएंगे।2- हरियाली


प्रमुख चौराहों व प्रमुख मार्गों के आसपास हरियाली विकसित की जाएगी। इसके साथ ही ग्रीन बेल्ट पर भी फोकस किया जाएगा। जिससे एयर पॉल्यूशन को कम किया जाए। सिकंदरबाग चौराहे से इसकी शुरुआत की गई है।3- पार्कों का सौंदर्यीकरण

इस योजना के अंतर्गत पब्लिक को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रमुख पार्कों का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा। जिसमें सीटिंग समेत कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। वहीं चौराहों का सौंदर्यीकरण कराए जाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में 20 चौराहे चिन्हित किए गए हैं। 4- क्लीन रोडइसके अंतर्गत निगम ने काम भी शुरू कर दिया है और रोजाना शाम को दो घंटे अभियान चलाकर रोड पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना संबंधी कार्रवाई की जा रही है।5- लिटरबिंसइसके अंतर्गत ऐसे सभी स्थानों पर लिटरबिंस रखवाए जाएंगे, जहां पब्लिक का मूवमेंट अधिक होता है। पब्लिक छोटा वेस्ट इनमें आसानी से डाल सकेगी।6- पब्लिक कनेक्टिविटीइस अभियान से पब्लिक को जोडऩे के लिए वार्डवार जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा और पब्लिक को अभियान से रुबरू कराया जाएगा।शासन को भेजी जाएगी रिपोर्टजो कदम इंप्लीमेंट होते जाएंगे, उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। दरअसल में, नगर विकास विभाग की ओर से ही उक्त योजना को लागू किया गया है। यह योजना सभी नगर निकायों में लागू की गई है। नगर विकास का यही प्रयास यही है कि सभी नगर निकाय सुंदर और स्वच्छ नजर आएं। नगर विकास मंत्री की ओर से खुद इस योजना की मॉनीटरिंग की जा रही है।

Posted By: Inextlive