इस साल स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट करना जरूरी होगा जिसकी फीस 100 रुपये निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट होने के बाद ही स्टूडेंट्स अपने कोर्स में अप्लाई कर सकते हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी ने शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए 28 मार्च से अपनी केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के तहत अंडरग्रेजुएट व अंडरग्रेजुएट प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन हो सकेंगे। एलयू के प्रवक्ता प्रो। दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि कैंडीडेट एलयू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है साथ ही आवेदन भी कर सकता है।इस साल रजिस्ट्रेशन कराना जरूरीएलयू की आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो इस साल से एलयू ने स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया है। प्रो। दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस साल स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट करना जरूरी होगा, जिसकी फीस 100 रुपये निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन नंबर जेनरेट होने के बाद ही स्टूडेंट्स अपने कोर्स में अप्लाई कर सकते हैं।इन कोर्स में कर सकते हैं आवेदनफैकल्टी ऑफ आट्र्सबीए एनईपी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम


बीए एनईपी या बीए एनईपी चार वर्षीय पाठ्यक्रमएलिजिबिलिटी: 12वीं में 40 पर्सेंट से अधिक माक्र्स हों। एससी व एसटी के लिए यह एलिजिबिलिटी 33 फीसदी है।सीट्स: इस कोर्स में अलग-अलग विषयों के आधार पर रेगुलर व सेल्फ फाइनेंस सीट्स हैं।ओरिएंटल संस्कृत-शास्त्री: 25 सीट्स

बीजेएमसी: इंटरमीडिएट या पॉलीटेक्निक डिप्लोमा या समकक्ष में 50 फीसदी अंक। रिजर्व कैटेगरी के लिए 45 फीसदी अंक।

फैकल्टी ऑफ कॉमर्सबीकॉम ऑनर्स 6 सेमेस्टर: 180 सीट्सबीकॉम एनईपी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम: 450 सीट्सबीकॉम एनईपी सेल्फ फाइनेंस: 240 सीट्सएलिजिबिलिटी: इंटरमीडिएट कॉमर्स या समकक्ष परीक्षा में 40 फीसदी अंक। रिजर्व कैटेगरी के लिए 33 फीसदी अंक होने जरूरी। बीकॉम ऑनर्स में अनरिजव्र्ड कैटेगरी के लिए 60 फीसदी व अन्य के लिए 55 फीसदी अंक अनिवार्य।फैकल्टी ऑफ लॉएलएलबी इंटीग्रेटेड: 10 सेमेस्टर-168 सीटएलिजिबिलिटी: इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा में सामान्य 45 फीसदी और ओबीसी 42 फीसदी व अन्य के लिए 40 फीसदी अंक होने चाहिए।फैकल्टी ऑफ साइंसबीएससी मैथ्स: विज्ञान वर्ग मैथ्स में इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा। सामान्य व ओबीसी के लिए 40 फीसदी व अन्य के लिए 33 फीसदी अंक अनिवार्य।सीट्स: विषयवार रेगुलर व सेल्फ फाइनेंस सीटें निर्धारित हैं।बीएससी बायो: इंटरमीडिएट में बायोलॉजी या समकक्ष। अनरिजव्र्ड कैटेगरी के लिए 40 फीसदी व रिजर्व कैटेगरी के लिए 33 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।सीट्स: विषयवारबीवोक रेनेन्युबल एनर्जी: 25 सीटएलिजिबिलिटी: इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा विज्ञान विषय के साथ रिजर्व में 40 फीसदी व अनरिजव्र्ड कैटेगरी में 33 फीसदी अनिवार्य हैं।बीएससी एग्रीकल्चर (सिर्फ कॉलेज के लिए)
एलिजिबिलिटी: मैथ्स या बायोलॉजी या एग्रीकल्चर में इंटरमीडिएट। अनरिजव्र्ड कैटेगरी के लिए 45 फीसदी व रिजर्व के लिए 40 फीसदी अंक होने चाहिए।फैकल्टी ऑफ फाइन आट्र्सबैचलर ऑफ विजुअल आर्ट-पेंटिंग: 18 सीट, 14 सीट सेल्फ फाइनेंसबैचलर ऑफ विजुअल आर्ट-अप्लाइड आर्ट: 18 रेगुलर, 14 सेल्फ फाइनेंसबैचलर ऑफ विजुअल आर्ट-स्कल्पचर: 14 रेगुलर, 5 सेल्फ फाइनेंसबीएफए टेक्सटाइल डिजाइन: 10 सीटबीए-बीएससी योग: 60 सीटएलिजिबिलिटी: विषयानुसारफैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंगबीटेक: एडमिशन जेईई मेरिट व काउंसिलिंग के आधार परबीसीए: 120 सीटएलिजिबिलिटी: इंटरमीडिएट या समकक्ष। 50 फीसदी अंक व रिजव्र्ड के लिए 45 फीसदी अंक होने चाहिए।इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेजबीबीए: 180 सीटबीबीए इंटरनेशनल बिजनेस: 60 सीटबीबीए मैनेजमेंट साइंसेज: 60 सीटबीबीए टूरिज्म: 60 सीटनोट: सभी कोर्स सेल्फ फाइनेंस हैं।फैकल्टी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसडीफार्मा: 60 सीटफैकल्टी ऑफ एजुकेशनबीईएलईडी: 40 हजार सीटअप्लीकेशन फीस:यूजी: जनरल, ओबीसी के लिए 800 रुपये, एससी व एसटी के लिए 400 रुपयेयूूजी प्रोफेशनल: बीबीए व बीसीए: 1000 रुपये, एससी व एसटी के लिए 500 रुपयेडीफार्मा: 1000 रुपये, एससी व एसटी के लिए 500 रुपयेबीईएलईडी: 1600 रुपये, एससी व एसटी 800 रुपयेऐसे कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने के लिए एलयू की वेबसाइट पर जाएं। वहां पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन होने के बाद फॉर्म भरें। फॉर्म भरने के दौरान एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, फोटो व सिग्नेचर अपलोड करना होगा। इसके बाद अप्लीकेशन फीस भरकर फॉर्म सब्मिट करें।यूजी व यूजी प्रोफेशनल की डेटआवेदन की आखिरी तारीख: 31 मईएंट्रेंस टेस्ट: 15 जून से 25 जूनरिजल्ट: 7 जुलाईकाउंसिलिंग फस्र्ट फेज: 10 से 14 जुलाईसेकंड फेज: 16 से 21 जुलाईथर्ड फेज: 25 से 31 जुलाईसेलेक्शन का मोड: एंट्रेंस के प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनती है।पीजी व पीजी प्रोफेशनल कोर्स की डेटआवेदन शुरू होंगे: 11 अप्रैलआखिरी तारीख: 10 जूनएंट्रेंस टेस्ट: 1 से 10 जुलाईरिजल्ट: 20 जुलाई तककाउंसिलिंग: 25 जुलाईइन बातों का रखें ध्यान-फॉर्म भरने से पहले ब्रोशर में एडमिशन के सभी निर्देश पढ़ लें।-कैंडीडेट के फोटो व सिग्नेचर की स्कैन कॉपी 50 केबी के अंदर होनी चाहिए।-ऑनलाइन फीस जमा करने के 72 घंटे के बाद दोबारा फीस जमा करें।-असुविधा होने पर 0522-4150500 पर संपर्क कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive