- लॉकडाउन में जिला प्रशासन ने दी शर्तो के साथ और रियायतें

LUCKNOW :

लॉकडाउन में मंडे को तमात राहत देने के बाद जिला प्रशासन ने मंगलवार से शहर में कुछ और रियायतें देने का निर्णय दिया है। प्रशासन ने राजधानी में निजी ऑफिसों को खोलने की इजाजत दे दी है, इसके साथ ही ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिकल शॉप को खुलने की मंजूरी दी है। डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक लॉकडाउन की शर्तो के साथ निजी कार्यालय खोले जा सकेंगे, केवल 33 प्रतिशत कर्मचारियों को ही ऑफिसों में एक समय प्रवेश दिया जाएगा, इस दौरान सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन होगा, इसके साथ ही कर्मचारियों को समय का पालन करना होगा, बेवजह फील्ड में घूमना मना होगा और उल्लंघन पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी इसके साथ ही प्रशासन ने ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिकल की उन दुकानों को खोलने की मंजूरी दी है जो सिंगिल रूफ हैं डीएम का कहना है कि जिन क्षेत्रों में राहत दी जा रही है वहां को रोजाना समीक्षा होगी और अगर कहीं पर ढिलाई नजर आयी तो राहत वापस भी जी सकती है।

अफसरों को निगरानी के निर्देश

राजधानी में तमाम क्षेत्रों में राहत के बाद प्रशासन ने अफसरों से निगरानी बढ़ाने को कहा हैै, लॉकडाउन में जहां पर काम शुरू हुआ है वहां पर किसी तरह का उल्लंघन हो तत्काल रिपोर्ट दी जाए, डीएम ने शराब की दुकानों के बाहर हो रही बिक्री को लेकर भी रिपोर्ट मांगी है, बिक्री के दौरान शारीरिक दूरी के नियमों का पालन हो रहा है या नहीं रोजाना इसका आंकलन किया जाएगा

अब तक क्या मिली राहत

- क्लीनिक और नìसग होम खोले जा सकेंगे

- शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में शराब की दुकानें खोली जा सकेंगी

- सरकारी व निजी कार्यालयों को अनुमति

- मुख्य सड़क से हटकर आवासीय और रिहायशी कॉलोनियों में सिंगल दुकानें खोलने की अनुमति

- आवश्यक वस्तुओं के संबंध में ई-कॉमर्स गतिविधियों की अनुमति होगी।

- औद्योगिक प्रतिष्ठान, उत्पादन इकाइयों को चलने की अनुमति

- शहरी क्षेत्र में शर्तो के साथ निर्माण की अनुमति

- ग्रामीण क्षेत्र में सभी प्रकार के निर्माण की अनुमति

Posted By: Inextlive