जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश एवं प्रेक्षकों के द्वारा कलेक्ट्रेट हॉल में ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का रैंडमाईजेशन विधानसभावार राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी-अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर आदि भी मौजूद रहे।


लखनऊ (ब्यूरो)।वीवीपैट का रैंडमाइजेशनमलिहाबाद विधानसभा में 530 बैलट यूनिट, 530 कंट्रोल यूनिट और 618 वीवीपैट का रैंडमाइजेशन किया गया।बक्शी का तालाब में 612 बैलट यूनिट, 612 कंट्रोल यूनिट और 714 वीवीपैट यूनिट का रैंडमाइजेशन किया गया।सरोजनीनगर में 732 बैलेट यूनिट, 732 कंट्रोल यूनिट और 854 वीवीपैट का रैंडमाइजेशन किया गया।लखनऊ पश्चिम में 525 बैलेट यूनिट, 525 कंट्रोल यूनिट और 612 वीवीपैट यूनिट का रैंडमाइजेशन किया गया।लखनऊ पूर्व में 515 बैलेट यूनिट, 515 कंट्रोल यूनिट और 601 वीवीपैट का रैंडमाइजेशन किया गया।लखनऊ उत्तर में 502 बैलेट यूनिट, 502 कंट्रोल यूनिट और 586 वीवीपैट का रैंडमाइजेशन किया गया। लखनऊ मध्य में 434 बैलेट यूनिट, 434 कंट्रोल यूनिट और 506 वीवीपैट का रैंडमाइजेशन किया गया। लखनऊ कैंट में 441 बैलेट यूनिट, 441 कंट्रोल यूनिट और 514 वीवीपैट का रैंडमाइजेशन किया गया।
मोहनलालगंज में 534 बैलेट यूनिट, 534 कंट्रोल यूनिट और 623 वीवीपैट का रैंडमाइजेशन किया गया।

Posted By: Inextlive