- समारोह में चाहिए स्टील के बर्तन तो करें नगर निगम को फोन

- जियामऊ कल्याण मंडप में बर्तन बैंक का हुआ शुभारंभ

LUCKNOWआप अगर किसी गार्डन या होटल में समारोह का आयोजन करने जा रहे हैं तो आप नगर निगम को फोन करके स्टील के बर्तन मंगवा सकते हैं, इसके लिए आपको कोई फीस भी नहीं देनी होगी। हां, इतना जरूर है कि किसी बर्तन के खोने या टूटने पर आपको नया बर्तन ही लौटाना होगा।

पहला बर्तन बैंक हुआ शुरू

मेयर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने संडे को जियामऊ कल्याण मंडप में बर्तन बैंक का शुभारंभ किया। मेयर ने बताया कि बर्तन बैंक शुरू करने का उद्देश्य यही है कि सिंगल यूज डिस्पोजेबल का यूज कम हो। नगर निगम को सीएसआर के रूप में 500 स्टील के बर्तन मिले हैं। इनका उपयोग लोगों की ओर से छोटे-बड़े कार्यक्रमों में किया जाएगा।

100 के 101 बर्तन देने होंगे

नगर आयुक्त ने बताया कि बर्तन लेने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा लेकिन अगर कोई 100 बर्तनों की बुकिंग कराता है तो उसे 101 बर्तन लौटाने होंगे। जिससे इस मुहिम को लंबे समय तक चलाया जा सकेगा।

बॉक्स

यहां करें फोन

अगर कोई व्यक्ति बर्तन डोनेट कराना चाहता है या बर्तनों की बुकिंग कराना चाहता है तो वह इस नंबर पर संपर्क कर सकता है

6389300139, 6389300137

बॉक्स

इन बातों का रखें ध्यान

1- बुक किए गए बर्तन साफ कराकर ही वापस देने होंगे

2- टूटने या खोने पर नया बर्तन देना होगा

3- जितने बर्तनों की बुकिंग, उससे एक अधिक वापस करना होगा

डिस्पोजेबल का यूज तो एक्शन

नगर आयुक्त ने कहाकि अगर किसी गार्डन या होटल्स में आयोजित होने वाले समारोह में डिस्पोजेबल का उपयोग होता मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive