- लालजी टंडन एकादश को 10 रनों से हराया, महापौर व विधायक ने प्रदान की ट्रॉफी

रुष्टयहृह्रङ्ख : मंच पर कविताओं की बौछार करने वाले कवियों ने शुक्रवार को चौक स्टेडियम में रनों की बारिश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अटल बिहारी एकादश और लालजी टंडन एकादश के बीच में हुए मैत्री क्रिकेट मैच की शुरुआत राष्ट्रीय कवि सूर्य कुमार पांडेय व नामित पार्षद अनुराग मिश्रा ने की।

अमित की शानदार बल्लेबाजी

पहले खेलते हुए कप्तान पूनम सिंह के नेतृत्व में अटल बिहारी एकादश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 रन का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए लालजी टंडन एकादश के कप्तान अमित अनपढ़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 36 रन बनाए। इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। पूरी टीम 80 रन पर आउट हो गई। महापौर संयुक्ता भाटिया व विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने विजयी टीम को ट्रॉफी प्रदान की और शानदार प्रदर्शन के लिए अमित अनपढ़, मनोज वाजपेयी, अटल शुक्ला, अशोक अग्निपति व राकेश वाजपेयी को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर लक्ष्मण अवॉर्डी खिलाड़ी व अन्य राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों व कोचों को भी सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले में तैराक पुष्पा मिश्रा, टेनिस खिलाड़ी सिमरन भारती और रानी लक्ष्मीबाई अवार्ड से सम्मानित महिला खिलाड़ी शामिल थीं।

Posted By: Inextlive