- आइटीएमस से संचालित होंगे 132 चौराहे, 20 होगी ऑटो चालान व्यवस्था

- ट्रैफिक नियम तोड़ते ही वाहन स्वामी के नंबर पर आ जाएगा मैसेज

रुष्टयहृह्रङ्ख : अब आपने बेफिक्री से वाहन चलाते हुए चौराहा पार किया नहीं कि आपके मोबाइल पर तुरंत मैसेज आ जाएगा। तब पता चलेगा कि यातायात नियम तोड़ने की वजह से आपके वाहन का चालान हो गया है। इसके लिए राजधानी के 20 चौराहों पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के 132 चौराहे आइटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) से संचालित होंगे। जिनमें से 20 पर आज से आटोमैटिक चालान की व्यवस्था शुरू हो गई है। कुछ माह से हजरतगंज, कपूरथला और आइजीपी (इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान) चौराहे पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम और एनआइसी (नेशनल इंफार्मेटिक्स सेंटर) के डाटा से कनेक्ट करने के बाद ट्रायल चल रहा था। यह परीक्षण प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब देश की प्रत्येक गाड़ी का डाटा आइटीएमएस कंट्रोल रूम में है क्योंकि आइटीएमएस के सर्वर को एनआइसी से कनेक्ट कर दिया गया है।

हाईटेक कैमरों से होगा चालान

इन चौराहों पर पीटीजेड (पैन टिल्ट जूम), एएनपीआर (आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) और हाईटेक फिक्स कैमरे लगाए गए हैं। इनकी मदद से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के वाहनों का चालान किया जाएगा। यह कैमरे बिना हेलमेट, मानक से अधिक रफ्तार, बिना सीट बेल्ट, दो पहिया वाहन पर ट्रिपलिंग करने वालों, रैश ड्राइविंग, रेड लाइट का उल्लंघन करने वालों का चालान स्वत: होगा।

इन 20 चौराहों पर होगा ऑटोमैटिक चालान

इंदिरागांधी प्रतिष्ठान, हजरतगंज, पॉलीटेक्निक, कपूरथला, दुबग्गा पेट्रोल पंप तिराहा, कैप्टन मनोज पांडेय चौराहा, 1090 चौराहा, कठौता झील चौराहा, आइटी चौराहा, कुंवर जगदीश चौराहा, बाराबिरवा चौराहा, आलमबाग तिराहा, अहिमामऊ अंडर पास, शहीदपथ मोड़, बर्लिगटन चौराहा, परिर्वतन चौक, खुर्रमनगर चौराहा, बंदरिया बाग चौराहा, आइआइएम भिठौली तिराहा।

Posted By: Inextlive