- नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर शानदार रिजल्ट देने वालों को मिलेगा सम्मान

- अभी तक कोचेज को सम्मानित करने की नहीं थी कोई योजना

LUCKNOW : नए साल के दूसरे दिन ही प्रदेश के खेल प्रशिक्षकों को खेल विभाग ने शानदार तोहफा दिया। नेशनल और इंटरनेशन लेवल पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों के प्रशिक्षकों को भी अब प्रदेश सरकार नकद पुरस्कार से सम्मानित करेगी। प्रमुख सचिव खेल अनिता भटनागर जैन ने सोमवार को बताया कि इस प्रोत्साहन राशि के लिए प्रदेश के प्रशिक्षकों में भी काम्पटीशन बढ़ेगा और वे अपने खिलाडि़यों के साथ जमकर मेहनत करेंगे। खेल निदेशक डॉ। आरपी सिंह ने बताया कि खेल प्रशिक्षकों के लिए अब तक इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी। यह पहला मौका जब प्रशिक्षकों के लिए इस तरह की योजना की शुरुआत हुई है। इसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर सभी लेवल पर प्रशिक्षकों को शामिल किया गया है। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर खिलाड़ी के मेडल लाने पर प्रशिक्षकों की धनराशि अलग-अलग होगी। ऐसे में प्रशिक्षकों में काम्पटीशन भी बढ़ेगा। जो भी प्रशिक्षक खुद को सम्मान के हकदार है, उन्हें फॉर्म लिख कर आवेदन करना होगा और खेल विभाग से जारी नियमों पर खरा उतरना होगा। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों के खिलाडि़यों के प्रशिक्षकों के लिए ही यह योजना लागू होगी।

नेशनल चैम्पियनशिप

एकलल/ टीम गेम्स के लिए

वर्ग स्वर्ण रजत कांस्य

सब जूनियर 10,000 7,500 5,000

जूनियर 15,000 10,000 7,500

सीनियर 25,000 15,000 10,000

अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताएं-

प्रतियोगिता का नाम स्वर्ण रजत कांस्य

ओलम्पिक गेम्स 5,00,000 3,00,000 2,00,000

कॉमनवेल्थ, एशियन 1,50,000 1,00,000 50,000

गेम्स, व‌र्ल्ड कप और

व‌र्ल्ड चैम्पियनशिप

सैफ गेम्स और नेशनल गेम्स

प्रतियोगिता का नाम स्वर्ण रजत कांस्य

सैफ गेम्स 50,000 35,000 25,000

राष्ट्रीय खेल 50,000 35,000 25,000

नियम

- ओलम्पिक, गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, व‌र्ल्ड कप और व‌र्ल्ड चैम्पियनशिप में वही प्रशिक्षक पात्र होंगे, जिनके खिलाड़ी ने दो साल पहले ही मेडल हासिल किया हो और उन्होंने लगातार दो साल तक प्रशिक्षण दिया हो

- सैफ गेम्स और राष्ट्रीय खेल में प्रशिक्षक द्वारा एक साल का प्रशिक्षण दिया गया हो

- नेशनल चैम्पियनशिप में के लिए भी प्रशिक्षकों द्वारा खिलाडि़यों को एक साल का प्रशिक्षण दिया गया हो

एकल गेम्स और टीम गेम्स में एक ही खिलाड़ी के पदक प्राप्त किए जाने पर केवल सर्वश्रेष्ठ पदक के आधार पर ही प्रशिक्षक की प्रोत्साहन धनराशि तय होगी

- किसी प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षत खिलाड़ी एक से अधिक पदक अर्जित करता है तो श्रेष्ठ पद के अनुसार ही धनराशि दी जाएगी

- पदक विजेता खिलाड़ी को यदि एक से अधिक प्रशिक्षक प्रशिक्षित करते हैं तो धनराशि बराबर वितरित की जाएगी

- यदि कोई खिलाड़ी निजी प्रशिक्षक रखता है और अन्य खिलाडि़यों के प्रशिक्षकों की तरह ही उसको धनराशि दी जाएगी। इसके लिए संघ और खिलाड़ी द्वारा प्रमाण पत्र देना होगा।

- प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षकों को प्रदेशीय क्रीड़ा संघों से सर्टिफिकेट लाना होगा

- प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन करने वालों को खेल विभाग से लेकर एक फार्म भरना होगा। इसे खेल विभाग की साइट से भी डाउन लोड किया जा सकेगा।

कोच

खिलाडि़यों के लिए कई योजनाएं थी लेकिन प्रशिक्षकों के लिए ना तो पुरस्कार था और ना ही कोई धनराशि। लेकिन अब प्रोत्साहन राशि आने से प्रशिक्षकों का मनोबल काफी बढ़ेगा।

- नीरज पंत

हॉकी कोच

प्रशिक्षक कई साल मेहनत करता है तब जाकर खिलाड़ी मेडल पाता है। खेल विभाग की प्रशिक्षकों को प्रोत्साहन दिए जाने से अब प्रदेश में बेहतर खिलाड़ी सामने आएंगे। - टीपी हवेलिया

उपाध्यक्ष, यूपीओए

यह एक नई पहल है। अब तक तो खिलाड़ी ही मेहनत करते थे लेकिन अब पुरस्कार पाने के लिए प्रशिक्षक भी मेहनत करेंगे।

- रामेश्वर सिंह

फुटबॉल कोच

इससे बेहतर प्रशिक्षक भी सामने आएंगे। अब ग्राउंड पर प्रशिक्षक और अधिक मेहनत करेंगे। सम्मान सभी प्रशिक्षक पाना चाहते हैं।

- जेएस भाटिया

कोच, भारतीय एथलेटिक टीम

Posted By: Inextlive