सआदतगंज में हिस्ट्रीशीटर अनवर उर्फ अन्नू की गोली मार कर हत्या की गई थी। वारदात में शारिक के साथ उसका एक साथी शामिल था जिसे बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से तमंचा भी मिला है।

लखनऊ (ब्यूरो)। सआदतगंज इंस्पेक्टर बृजेश यादव के मुताबिक 11 सितंबर की रात कैंपबेल रोड स्थित बाजपेई मिष्ठान भंडार के सामने तंबाकू मंडी निवासी अनवर उर्फ अन्नू की गोली मार कर हत्या की गई थी। घटना को अंजाम देकर भागने की कोशिश कर रहे शारिक को सिपाहियों ने मौके पर ही पकड़ लिया था। पूछताछ में शारिक ने तंबाकू मंडी निवासी मो। अजीम के बारे में बताया था। इंस्पेक्टर के मुताबिक अजीम को पुलिस तलाश रही थी। बुधवार सुबह किशोरगंज से अजीम को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तमंचा और कारतूस मिले हैं।

धमकाने पर की थी हत्या
पूछताछ में अजीम ने बताया कि अनवर उर्फ अन्नू दबंग प्रवृति का था। वह अक्सर अजीम और शारिक को धमकाता रहता था, जिसके कारण उन्हें डर था कि अनवर कभी भी उनकी हत्या तक कर सकता है। इसी वजह से शारिक ने हत्या की योजना तैयार की थी। दुश्मन को रास्ते से हटाने के लिए अजीम ने भी हामी भर दी थी। इसके बाद तय योजना के मुताबिक दोनों लोग 11 सितंबर की रात कैंपबेल रोड पहुंचे थे।

घर में घुसकर की थी मारपीट
इंस्पेक्टर के मुताबिक अनवर और अजीम एक ही मोहल्ले में रहते थे। नौ जनवरी 2020 को अनवर ने अजीम और उसके भाई वसी पर घर में घुस कर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया था। यह वारदात सीसीटीवी में रिकार्ड भी हुई थी।

अजीम ने डाला था डाका
हरदोई की विद्या कॉलोनी में सुधीर कुमार गुप्ता की रीवा ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। 20 अप्रैल 2017 की दोपहर ढाई बजे नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर सर्राफ को बंधक बना लिया था। आरोपियों ने सुधीर की दुकान से दस तोला सोना और पांच किग्रा चांदी लूटी थी। इस वारदात में भी अजीम शामिल था।

Posted By: Inextlive