- हजरतगंज इंदिरानगर और पीजीआई इलाके में सबसे ज्यादा साइबर फ्राड के मामले - ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन और सोशल मीडिया के जरिये ज्यादा हो रहे ठगी का शिकार mayank.srivastava@inext.co.in LUCKNOW: कहते हैं पढ़े लिखे लोग अपनी सिक्योरिटी के प्रति ज्यादा एक्टिव होते हैं फिर चाहे रूल्स हो या साइबर फ्राड के

- हजरतगंज, इंदिरानगर और पीजीआई इलाके में सबसे ज्यादा साइबर फ्राड के मामले

- ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन और सोशल मीडिया के जरिये ज्यादा हो रहे ठगी का शिकार

mayank.srivastava@inext.co.in

LUCKNOW: कहते हैं पढ़े लिखे लोग अपनी सिक्योरिटी के प्रति ज्यादा एक्टिव होते हैं, फिर चाहे रूल्स हो या साइबर फ्राड के मामले। वहीं यह बात राजधानी में मिथ्या साबित हो रही है। दरअसल, शहर में साइबर फ्राड के सबसे अधिक मामले ऐसे एरिया से सामने आएं हैं जहां सबसे ज्यादा पढ़े लिखे लोग रहते हैं। यह हम नहीं बल्कि साइबर क्राइम सेल के आंकड़े बयां कर कर रहे हैं। शहर में सबसे अधिक साइबर फ्राड के मामले हजरतगंज, इंदिरानगर व पीजीआई से सामने आये हैं जबकि सबसे कम चौक से मामले सामने आये हैं।

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव ठग

साइबर क्राइम सेल के एसीपी विवेक रंजन राय के अनुसार साइबर फ्राड के सबसे ज्यादा मामले सोशल मीडिया, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और एटीएम क्लोन के हैं। इसमें भी सबसे ज्यादा साइबर ठग सोशल मीडिया और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर एक्टिव हैं। एक जनवरी से अब तक करीब 16 सौ मामले साइबर फ्राड के सामने आ चुके हैं। वहीं साल दर साल इसकी संख्या बढ़ती जा रही है।

अवेयरनेस के बाद भी बढ़ रही घटनाएं

एसीपी साइबर क्राइम सेल के अनुसार साइबर क्राइम को लेकर लोगों को सबसे ज्यादा अवेयर किया जा रहा है। इसके बाद भी पढ़ा लिखा वर्ग ही सबसे ज्यादा ठगी का शिकार हो रहा है। ठग मोबाइल पर लिंक भेज, वेबसाइट हैक और एटीएम कार्ड क्लोन से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। इसके अलावा ठग सीनियर सिटीजन को कॉल कर बैंक के कर्मचारी बनकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

पश्चिम इलाके में सबसे कम वारदात

आंकड़ों के अनुसार रूरल एरिया में सबसे कम वारदात हुई हैं। इसके अलावा पश्चिम इलाके में भी साइबर क्रिमिनल्स कम एक्टिव हैं। रूरल एरिया में 6 माह में किसी भी थाने में तीन से ज्यादा मामले सामने नहीं आये हैं। पश्चिम इलाके में किसी थाने में 10 से ज्यादा मामले सामने नहीं आये हैं। वहीं हजरतगंज, इंदिरानगर, पीजीआई, चिनहट, गाजीपुर, अलीगंज व गुडंबा में साइबर फ्राड के सबसे ज्यादा मामले आए हैं।

थाना साइबर फ्राड के आए मामले

आलमबाग 47

अलीगंज 55

अमीनाबाद 18

आशियाना 67

बीकेटी 28

बंथरा 22

बाजार खाला 25

कैंट 37

चिनहट 63

चौक 30

गौतम पल्ली 05

गाजीपुर 62

गोसाईगंज 22

गुडंबा 50

हसनगंज 36

हजरतगंज 84

हुसैनगंज 23

इंदिरा नगर 89

इटौंजा 02

जानकीपुरम 43

काकोरी 07

कृष्णानगर 44

महानगर 27

मलिहाबाद 02

माल 02

मानक नगर 22

मडि़यांव 54

मोहनलालगंज 06

नगराम 01

नाका 14

पारा 22

पीजीआई 81

कैसरबाग 22

सआदतगंज 18

सरोजनी नगर 66

तालकटोरा 39

ठाकुरगंज 32

विभूतिखंड 38

विकास नगर 41

वजीरगंज 09

नोट- आंकड़े एक जनवरी 2020 से 12 जून तक के

कोट।

साइबर फ्राड के मामले पर ध्यान दें तो कई इलाकों को खासतौर पर टारगेट किया गया है। साइबर क्रिमिनल्स ऐसे लोगों को टारगेट कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया व ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में ज्यादा एक्टिव हैं। इसके चलते शहरी इलाके में सबसे ज्यादा मामले आए हैं जबकि रूरल इलाके इससे अछूते हैं।

विवेक रंजन राय, एसीपी, प्रभारी साइबर क्राइम सेल

वेब लिंक

मयंक श्रीवास्तव का नंबर

आखिरी ठगी के मामलों में क्यों रोक नहीं लग पा रही है.?

Posted By: Inextlive