फैजुल्लागंज में बीते कई दिनों में 100 से अधिक सुअरों की संदिग्ध मौत हो चुकी है जिसकी जांच चल ही रही थी कि इलाके में बच्चों में दस्त और दाने निकलने की समस्या सामने आ गई। जिससे इलाके के लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका से डर बैठ गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के फैजुल्लागंज की श्याम विहार कॉलोनी में बच्चों में बड़ी संख्या में उल्टी-दस्त के साथ दाने निकलने की समस्या देखने को मिली थी, जिसके बाद कहा जा रहा था कि इलाके में डायरिया फैल गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर लगातार जांच और दवा वितरण किया। अधिकारियोंके मुताबिक, डायरिया नहीं फैला है। बच्चों में केवल बैक्टीरियल इंफेक्शन की समस्या है, जो बारिश या गंदे पानी की वजह से होता है।ब्लड जांच आई निगेटिव
फैजुल्लागंज में बीते कई दिनों में 100 से अधिक सुअरों की संदिग्ध मौत हो चुकी है, जिसकी जांच चल ही रही थी कि इलाके में बच्चों में दस्त और दाने निकलने की समस्या सामने आ गई। जिससे इलाके के लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका से डर बैठ गया। सोमवार रात ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। मिलिंद वर्धन के मुताबिक, कल बच्चों और बड़ों के कुल सात ब्लड सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजे गये थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। किसी में किसी भी तरह के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। इसके अलावा, मंगलवार को भी टीम द्वारा मौके पर जाकर लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए। खासतौर पर उन इलाकों में रहने वालों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जहां सुअरों की संख्या ज्यादा है, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं कोई संक्रमण तो नहीं फैल गया है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।गंदे पानी से हो जाता है इंफेक्शनडॉ। मिलिंद के मुताबिक, आजकर बारिश का मौसम चल रहा है। ऐसे में फोड़े-फुंसी निकल आते हैं। इसके अलावा गंदे पानी की वजह से भी दाने निकल सकते हैं। लोगों को बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। साथ ही, काई भी समस्या होने पर इलाज कराने की सलाह दी गई। इलाके में मेडिकल टीम तैनात कर दी गई है, जो स्थिति पर नजर रखे हुए है।मौके पर पहुंचे अधिकारीइंफेक्शन फैलने की सूचना मिलने के बाद सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल के अलावा अन्य अधिकारियों से इलाके का दौरा किया। संचारी रोग निदेशक डॉ। एके सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और हालात का जायजा लिया। सीएमओ के मुताबिक, विभाग की टीम मौके पर काम कर रही है। फिलहाल स्थिति पर तरह से नियंत्रण में है।

Posted By: Inextlive