- लोक निर्माण विभाग के सचिव को फोन कर काम करने का बनाया था दबाव

- क्राइम ब्रांच और गौतमपल्ली थाने की संयुक्त टीम ने पकड़ा

LUCKNOW: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी (आफिसर आन स्पेशल ड्यूटी) अभिषेक कौशिक के नाम पर अधिकारियों को फोन करने के आरोपित युवक को क्राइम ब्रांच और गौतमपल्ली थाने की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपित कुंवर नीरज सीतापुर का रहने वाला है। आरोप है कि वह सीयूजी (क्लोज यूजर ग्रुप) नंबर से अधिकारियों को फोन कर अनुचित काम करने का दबाव बनाता था।

ट्रांसफर-पोस्टिंग का बनाता था दवाब

एसीपी क्राइम ब्रांच प्रवीण मलिक ने बताया कि आरोपित ने 13 अगस्त को विशेष कार्याधिकारी मुख्यमंत्री अभिषेक कौशिक के नाम से सचिव लोक निर्माण विभाग समीर वर्मा को फोन कर कुछ लोगों के स्थानांतरण व उनकी पो¨स्टग करने का दबाव बनाया था। एसीपी ने बताया कि सचिव लोक निर्माण विभाग को बातचीत के दौरान संदेह हुआ। सचिव ने इस पर सीएम के ओएसडी से संपर्क किया तो पता चला कि उन्होंने कोई फोन नहीं किया। इसके बाद गौतमपल्ली थाने में ओएसडी ने एफआईआर दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच को इसकी जांच सौंपी गई। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने छानबीन की। इसके बाद कुंवर नीरज चौधरी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह खुद को शासन में अधिकारी बताकर सीयूजी नंबर से अलग अलग विभागों के अधिकारियों को फोन करता था। इसके बाद अनुचित कार्य करने का दबाव बनाता था। एसीपी क्राइम ब्रांच का कहना है कि आरोपित के पास सीयूजी नंबर कहां से आया, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

Posted By: Inextlive