आरोपी ने पीड़िता की कपड़े चेंज के दौरान वीडियो कॉल पर रिकार्डिंग का रखी थी। यही नहीं ब्लैकमेल कर फोन पर अश्लील हरकत कराई। जिसे रिकार्ड कर होटल चलने का दबाव बनाया। इंकार कर अश्लील वीडियो वायरल कर दिया।


लखनऊ (ब्यूरो)। मोबाइल पर शोहदे ने रिश्तेदार बनकर छात्रा से दोस्ती की। फिर वीडियो चैटिंग रिकार्ड कर ब्लैकमेल किया। गोसाईगंज थाने में शिकायत की गई तो पुलिस के सामने आरोपी व उसकी मां के गलती मानने और माफी मांगने पर पीडि़त परिवार ने माफ कर दिया। आरोपी ने पीड़िता की कपड़े चेंज के दौरान वीडियो कॉल पर रिकार्डिंग का रखी थी। यही नहीं ब्लैकमेल कर फोन पर अश्लील हरकत कराई। जिसे रिकार्ड कर होटल चलने का दबाव बनाया। इंकार कर अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। बदनामी देख पीड़िता ने गोसाईगंज थाने में आरोपी व उसके पैरेंट्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। रिश्तेदार बनकर किया युवती को कॉल


गोसाईगंज थाना क्षेत्र में युवती परिवार के साथ रहती है। युवती ने बताया कि आशीष रावत नाम के शख्स ने कहीं से उसका नंबर हासिल कर दूर का रिश्तेदार बनकर कॉल की। पीड़िता ने बात करने से मना किया, उसके बाद भी आशीष लगातार कॉल करने लगा। पूछने पर उसने पिता का नाम राजकुमार, निलमथा विजयनगर निवासी बताया। दोनों की बातचीत व चैटिंग होने लगी। जिसके बाद आशीष ने चैटिंग के सहारे ब्लैकमेल कर मिलने को बुलाया। न मिलने पर बदनाम करने की धमकी दी।

सुसाइड कर परिवार को फंसाने की धमकी

आशीष ने युवती से कहा कि मैं सुसाइड कर नोट में तुम्हें व तुम्हारे पूरे परिवार को दोषी बना दूंगा, ताकि सभी लोग जेल में रहो। सहमी पीड़िता ने आपबीती भाभी को बताई। थाने पर शिकायत करने पर आशीष व उसकी मां को थाने बुलाया गया। माफी मांगने पर पीड़िता व उसके परिवार ने माफ कर दिया। साथ ही, पीड़िता ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया। करीब तीन हफ्ते पहले पीडि़ता कॉलेज जा रही थी। कॉलेज के पास आशीष ने रोककर बात करने की कोशिश की। इंकार करने पर छेड़छाड़ की। किसी तरह पीड़िता वहां से भागकर घर पहुंची।कपड़े चेंज करते समय बनाया वीडियो
पीड़िता ने बताया कि जब उसकी आशीष से बात होती थी। उस दौरान जब पीड़िता कपड़े चेंज कर रही थी, तब आरोपी की वीडियो कॉल आई। इसपर छोटे भतीजे ने गलती से कॉल उठा ली। मौका देख आशीष ने वीडियो रिकार्ड कर ली। आरोपी ने अश्लील वीडियो व फोटो के सहारे ब्लैकमेल कर अश्लील हरकत करने को कहा। मजबूरी व बदनामी से बचने के लिए पीड़िता सब कुछ करती रही। मौका देख आरोपी ने वीडियो बना लिया। दो हफ्ते पहले आशीष ने कॉलेज आकर उसे होटल चलने का दबाव बनाया। इंकार कर वीडियो दिखाया और वायरल कर दिया।आरोपी और उसके पैरेंट्स के खिलाफ केसबदनामी देख पीड़िता ने एसीपी गोसाईगंज से मुलाकात कर शिकायत की। एसीपी के निर्देश पर गोसाईगंज पुलिस ने आशीष रावत, उसकी मां व पिता के खिलाफ बुधवार को छेड़छाड़, ब्लैकमेकिंग, धमकी व आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive