बस कुछ दिन का इंतजार फिर किसी भी वार्ड की जनता को न तो पीने के पानी के संकट का सामना करना होगा और न दूषित पानी की समस्या का सामना. इसकी वजह यह है कि जलकल की ओर से इस दिशा में पूरा प्लान बना लिया गया है. इस प्लान में साफ है कि किस जोन में नई वाटर लाइन डाली जाएगी और किस जोन में पुरानी लाइन के स्थान पर शिफ्टिंग की जाएगी।

लखनऊ (ब्यूरो)। इस प्लान में एक तरफ तो नई वाटर लाइन डालने संबंधी बिंदुओं पर फोकस किया गया है, वहीं दूसरी ओर जल संयोजनों के मेंटीनेंस और शिफ्टिंग पर भी फोकस किया गया है। जिससे शुद्ध पानी मिलता रहे।
लंबे समय से जरूरत
इस काम की लंबे समय से जरूरत थी। राजधानी के कई इलाके ऐसे हैैं, जहां लगातार दूषित जलापूर्ति की समस्या सामने आती है। इन इलाकों में प्रमुख रूप से लालकुआं, अमीनाबाद, महानगर, हुसैनगंज, आलमबाग, निशातगंज आदि शामिल हैैं। वहीं कई नए इलाकों में भी ऐसी समस्या आती रहती है।

10 हजार 500 मीटर वाटर लाइन बिछेगी
जलकल की ओर से जो प्लान बनाया गया है, उससे साफ है कि करीब 10 हजार 500 मी। वाटर लाइन बिछाई जाएगी। जलकल की ओर से जोनवार डेटा भी बनाया गया है, जिससे साफ है कि जरूरत के हिसाब से एक-एक जोन में कितनी लंबी वाटर लाइन बिछाई जाएगी।
कहां कितनी वाटर लाइन बिछेगी
जोन लंबाई
1 2 हजार मीटर
2 1 हजार मीटर
3 3200 मीटर
4 700 मीटर
5 1300 मीटर
6 800 मीटर
7 750 मीटर
8 750 मीटर

470 जल संयोजनों की मरम्मत
प्लान में ऐसे 470 जल संयोजन भी शामिल किए गए हैैं, जिनका मेंटीनेंस कराया जाएगा, या उन्हें शिफ्ट किया जाएगा। इस दिशा में काम लगभग पूरा होने वाला है।
वाटर लाइन शिफ्टिंग शुरू
प्लान के अंतर्गत वाटर लाइन शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले पुराने एरिया जैसे लालकुआं, निशातगंज आदि पर फोकस किया जा रहा है, इसके बाद पूरी राजधानी को इसमें कवर किया जाना है। 3.5 किमी वाटर लाइन शिफ्टिंग का काम हो गया है। उम्मीद है कि चार से पांच माह में प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया जाएगा।

लोगों से लिया जाएगा फीडबैक
वाटर लाइन बिछाए जाने के बाद स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया जाएगा। किसी भी व्यक्ति की ओर से पेयजल को लेकर कोई समस्या बताई जाती है तो तत्काल उस समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। समस्या दूर करने के बाद भी शिकायतकर्ता से फीडबैक लिया जाएगा।

हमारा उद्देश्य यही है कि हर एक वार्ड की जनता को स्वच्छ पीने का पानी मिले। इसके लिए सभी आठ जोन में नई वाटर लाइन बिछाने संबंधी प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। जल्द ही नई वाटर लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा1
अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive