अगर आपने प्लॉट या फ्लैट खरीदने का सपना देखा है तो वो आसानी से पूरा हो सकता है। वजह यह है कि एक तरफ जहां आवास विकास की ओर से अपने रिक्त फ्लैट्स के रेट में 20 से 25 प्रतिशत तक की राहत दी जा रही है वहीं दूसरी तरफ एलडीए ने भी सीजी सिटी योजना में प्लॉट्स के रेट फ्रीज कर दिए हैैं। एलडीए पहले ही निर्णय ले चुका है कि प्राधिकरण के रिक्त फ्लैट्स के रेट अगले एक साल तक फ्रीज रहेंगे।


लखनऊ (ब्यूरो)। आवास विकास परिषद की ओर से निर्णय लिया गया है कि रिक्त फ्लैट्स के रेट्स में 20 से 25 प्रतिशत तक की राहत दी जाएगी। अलग-अलग योजनाओं में राहत का प्रतिशत अलग-अलग रहेगा। ग्रुप बुकिंग में भी राहतपरिषद की ओर से फ्लैट्स ग्रुप बुकिंग में भी राहत दिए जाने का निर्णय लिया गया है। स्पष्ट किया गया है कि अगर कोई फ्लैट्स की ग्रुप बुकिंग कराता है तो उसे भी 15 से 25 प्रतिशत तक की राहत दी जाएगी। एक साथ 50 से अधिक फ्लैट्स बुक कराने वालों को 25 प्रतिशत तक की राहत दी जाएगी। वहीं इससे कम संख्या मतलब 49 फ्लैट्स तक ग्रुप बुकिंग कराने वालों को 15 प्रतिशत तक की राहत दी जाएगी। खास बात यह है कि उक्त निर्णयों को बोर्ड बैठक से मंजूरी भी मिल चुकी है। चक गंजरिया में है प्रोजेक्ट
एलडीए की ओर से निर्णय लिया गया है कि सीजी सिटी चक गंजरिया में प्लॉट्स के रेट्स फ्रीज रहेंगे। इसके साथ ही हाल में ही एलडीए की ओर से बसंतकुंज योजना में भी अलग-अलग सेक्टर्स में प्लॉट्स निकाले गए थे, जिनकी रजिस्ट्रेशन डेट 15 दिसंबर को समाप्त हुई है। खास बात यह है कि अन्य योजनाओं के मुकाबले बसंतकुंज योजना में प्लॉट्स के रेट खासे कम रहे हैैं। पूरी उम्मीद है कि एलडीए की ओर से बसंतकुंज योजना में प्लॉट्स रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाई जा सकती है। 50 हजार को मिलेगा आशियानाएलडीए की ओर से मोहान रोड योजना में डेवलपमेंट कराने का निर्णय लिया है। करीब 700 एकड़ में डेवलप होने वाली टाउनशिप में 40 से 50 हजार लोगों को आशियाने की सौगात मिलेगी। यहां ईडब्ल्यूएस मकानों की भी सुविधा दी जाएगी। वहीं इसके साथ ही नगर निगम की ओर से भी फ्लैट्स का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। निगम प्रशासन का प्रयास यही है कि आवासीय एंक्लेव का काम जल्द से जल्द पूरा हो। इस एंक्लेव में करीब 700 फ्लैट्स का निर्माण कराया जा रहा है।

ग्रुप बुकिंग में इस तरह मिलेगी राहत- 50 से अधिक फ्लैट्स बुक कराने वालों को 25 प्रतिशत की राहत।- 49 फ्लैट्स तक ग्रुप बुकिंग कराने वालों को 15 प्रतिशत की राहत।

Posted By: Inextlive