5.7 हेक्टेयर में बहुमंजिला आवासीय परिसर

15 मीटर के आरसीसी के मुख्य मार्ग

9 मीटर के अन्य मार्ग

6 मीटर के आंतरिक मार्ग

800 से अधिक वाहनों की पार्किग सुविधा

- नगर निगम की अहाना एंक्लेव आवासीय योजना का मामला

- 24 दुकानों का भी कराया जा रहा निर्माण, एक की कीमत करीब 32.50 लाख

LUCKNOWआखिरकार नगर निगम की आवासीय योजना का इंतजार समाप्त हुआ। नगर निगम की ओर से फ्लैट्स के रेट्स लगभग फाइनल कर दिए गए हैं। जो जानकारी सामने आई है, उससे साफ है कि 20 लाख रुपये में आप ईडब्ल्यूएस फ्लैट को खरीद सकते हैं जबकि एचआईजी की कीमत करीब 69.50 लाख रखी गई है।

यहां बन रहे फ्लैट्स

नगर निगम की बहुमंजिला आवासीय योजना अहाना एंक्लेव का निर्माण औरंगाबाद खालसा, ओमेक्स सिटी के पास, शहीद पथ पर किया जा रहा है। इस योजना के तहत करीब 684 फ्लैट्स का निर्माण होना है।

फ्लैट्स एक नजर में

1-एचआईजी (जी प्लस 3)

संख्या-48

सुपर क्षेत्रफल-153.73 वर्गमी।

प्रस्तावित विक्रय मूल्य-69.50 लाख

पंजीकरण धनराशि-3.50 लाख

2-एचआईजी (जी प्लस 8)

संख्या-324

सुपर क्षेत्रफल-153.73 वर्गमी।

प्रस्तावित विक्रय मूल्य-69.50 लाख

पंजीकरण धनराशि-3.50 लाख

3-एमआईजी 1 (जी प्लस 6)

संख्या-112

सुपर क्षेत्रफल-91.26 वर्गमी।

प्रस्तावित विक्रय मूल्य-41.10 लाख

पंजीकरण धनराशि-2.00 लाख

4-एमआईजी 2 (जी प्लस 6)

संख्या-168

सुपर क्षेत्रफल-74.19 वर्गमी।

प्रस्तावित विक्रय मूल्य-33.50 लाख

पंजीकरण धनराशि-1.60 लाख

5-ईडब्ल्यूएस (जी प्लस 3)

संख्या-32

सुपर क्षेत्रफल-44.06 वर्गमी।

प्रस्तावित विक्रय मूल्य-20.00 लाख

पंजीकरण धनराशि-1.00लाख

ये दुकानें भी रहेंगी

संख्या-24

सुपर क्षेत्रफल-36.00 वर्गमी।

प्रस्तावित विक्रय मूल्य-32.50 लाख

पंजीकरण धनराशि-1.60 लाख

ये मिलेंगी सुविधाएं

1-एचआईजी (जी प्लस 3)फ्लैट्स की बात की जाए तो उसमें लिविंग रुम, डायनिंग रुम, 3 बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, 3 टॉयलेट, 4 बालकनी, एक किचन, सर्वेट रूम

2-एचआईजी (जी प्लस 8) फ्लैट्स की बात की जाए तो उसमें 1 लिविंग रूम, डायनिंग रूम, 3 बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, 3 टॉयलेट, 4 बालकनी, 1 किचन, टॉयलेट युक्त सर्वेट रूम

3-एमआईजी 1 (जी प्लस 6) फ्लैट्स में 1 लिविंग रूम, डायनिंग रूम, 2 बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, 2 टॉयलेट, 1 बालकनी, 1 किचन

4-एमआईजी 2 (जी प्लस 6) फ्लैट्स में 1 लिविंग रूम, डायनिंग रूम, 2 बेडरूम, ड्रेसिंग रूम, 2 टॉयलेट, 1 बालकनी और 1 किचन

5-ईडब्ल्यूएस (जी प्लस 3) फ्लैट्स में ड्राइंग रूम, 1 बेडरूम, दो टॉयलेट यूनिट, 1 बालकनी और 1 किचन

500 रुपये में बुकलेट

निगम अधिकारियों की माने तो 500 रुपये बुकलेट चार्ज रखे गए हैं। कोई भी व्यक्ति निगम मुख्यालय के बगल में स्थित बिल्डिंग से बुकलेट खरीद सकते हैं। चार से पांच दिनों के बाद एक निजी बैंक की सभी शाखाओं से बुकलेट प्राप्त की जा सकेगी।

निकाली जाएगी लॉटरी

रजिस्ट्रेशन के बाद लॉटरी सिस्टम के माध्यम से फ्लैट्स के आवंटन किए जाएंगे। जिससे कोई भी गड़बड़ी न हो सके। खास बात यह है कि फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन होना शुरू हो गए हैं।

ये भी जानें

1-एसजीपीजीआई से एंक्लेव की दूरी करीब 2.5 किमी।

2-चारबाग रेलवे स्टेशन से दूरी करीब 11.5 किमी।

विवादों का साया रहा

नगर निगम की आवासीय योजना पर विवादों का साया भी रहा। हालांकि इस विवाद के निपटते ही निगम की योजना रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। निगम प्रशासन की माने तो जल्द से जल्द आवासीय योजना का निर्माण पूरा हो जाएगा।

Posted By: Inextlive