- मछली मोहाल सील, गुरुवार को कोई नया मरीज नहीं, 13 हजार लोगों की स्कैनिंग,

LUCKNOW : शहर में गुरुवार को कोरोना का नया केस नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। वहीं कोरोना का नया सेंटर बने मछलीमोहाल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसके साथ ही टीम ने घर-घर जाकर जुकाम व बुखार के मरीजों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। इस दौरान 13 हजार से अधिक लोगों की इंफ्रारेड थर्मल मशीन से स्कैनिंग की गई।

एक ही घर में मिले थ्ो सात मरीज

मछली मोहाल के एक व्यक्ति के घर में सात कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें मकान मकान मालिक व किरायेदार शामिल हैं। आस-पास के कई लोग इनके संपर्क में आए हैं। लिहाजा, गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम व पुलिस की टीम ने इलाके का भ्रमण किया। घनी आबादी होने के कारण पूरे इलके में संक्रमण का खतरा है। लिहाजा, पूरा इलाका सील कर दिया गया है। साथ ही यहां सदर की तर्ज पर वायरस से निपटने का फैसला लिया गया है। सील हुए इलाके का एक्जिट व एंट्री प्वांइट तक तय कर दिया गया है।

अब तक यहां 14 मरीज

जिला संचारी रोग अधिकारी डॉ। केपी त्रिपाठी के मुताबिक कैसरबाग व मछली मोहाल में अब तक 14 से अधिक लोगों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण पर काबू पाने के लिए अभियान छेड़ दिया गया है। गुरुवार को 3,101 घरों में 13,812 लोगों की जांच की गई। इनके स्वास्थ्य का पूरा ब्योरा जुटाया गया है।

दो मरीज हुए डिस्चार्ज, नया केस नहीं

राजधानी में गुरुवार को कोई नया केस नहीं मिला। ऐसे में मरीजों की संख्या 253 ही रही। इसमें लखनऊ के 170 मरीज हैं। शेष मरीज विभिन्न जनपदों के हैं। वहीं, निजी अस्पताल में भर्ती दो मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। यहां 47 मरीज भर्ती किए गए थे, सभी की छुट्टी हो गई है। ऐसे में अब तक साढ़ामऊ अस्पताल से 59, केजीएमयू से 14, निजी कॉलेज से 87, लोहिया संस्थान से 10, पीजीआई से दो, कमांड से दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

दो बार लगा ब्रेक

राजधानी में 11 मार्च को कोरोना का पहला केस आया था। वहीं, अप्रैल में तब्लीगी जमात के कारण कोरोना का प्रकोप बढ़ गया था। इसके बाद वायरस का प्रसार अचानक बढ़ गया है। लॉकडाउन-वन और टू में वायरस का प्रकोप जारी रहा। इस बार लॉकडाउन थ्री में कुछ ही दिनों में दो बार वायरस पर ब्रेक लगा है।

लॉकडाउन-वन-25 मार्च से 14 अप्रैल तक मिले मरीज

तारीख मरीज

29 मार्च 01

01 अप्रैल 08

02 अप्रैल 21

03 अप्रैल 12

05 अप्रैल 07

06 अप्रैल 06

07 अप्रैल 01

08 अप्रैल 05

11 अप्रैल 03

14 अप्रैल 03

------------

लॉकडाउन-टू : 15 अप्रैल से तीन मई तक मिले मरीज

15 अप्रैल 31

16 अप्रैल 25

17 अप्रैल 07

18 अप्रैल 56

19 अप्रैल 01

20 अप्रैल 02

21 अप्रैल 01

22 अप्रैल 02

23 अप्रैल 04

24 अप्रैल 18

26 अप्रैल 02

27 अप्रैल 05

28 अप्रैल 04

29 अप्रैल 02

30 अप्रैल 08

01 मई 07

02 मई 06

03 मई 04

लॉकडाउन थ्री : चार मई से 17 मई तक मिले मरीज

04 मई 00

05 मई 05

06 मई 07

07 मई 00

बॉक्स

कोरोना की संदिग्ध मिहला की मौत

लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती चिनहट निवासी 73 वर्षीय महिला की गुरुवार को मौत हो गई है। उसको बुखार के साथ-साथ सांस फूलने की समस्या हो रही थी। शाम को उनकी मौत हो गई। ऐसे में शव को मच्र्युरी में रख दिया गया। रिपोर्ट आने पर प रिवारजनों को शव सौंपा जाएगा। चिनहट निवासी 73 वर्षीय वृद्धा को सांस लेने में तकलीफ थी। परिजनों उन्हें लोहिया इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। इस दौरान जांच में बुखार भी मिला। जिसके बाद उन्हें कोरोना के संदिग्ध मरीज के तौर पर भर्ती कर लिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ। देवाशीष शुक्ला के मुताबिक शाम को वृद्धा की मौत हो गई। महिला का स्वैब जांच के लिए लैब भेज दिया गया। वृद्ध महिला का शव पैक कराकर मच्र्युरी में रखा दिया गया है। रिपोर्ट आने पर ही परिजनों को सौंपा जाएगा।

Posted By: Inextlive