- डूडा में करें आवेदन, बस 400 स्क्वॉयर फिट जमीन होना जरूरी

- किश्तों में ढाई लाख रुपये की मिलेगी मदद, अभी तक 400 से अधिक आवेदन

LUCKNOW

अगर आपके पास शहर के अंतर्गत किसी भी इलाके में जमीन है लेकिन कम बजट के कारण आवास नहीं बना पा रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। पीएम आवास योजना के अंतर्गत आपको बस डूडा में आवेदन करने की जरूरत है, जिसके बाद आपको तीन किश्तों में करीब दो लाख पचास हजार रुपये की मदद मिलेगी। जिससे आपका अपने आवास का सपना साकार हो सकेगा।

पीएम आवास का मुख्य घटक

पीएम आवास में कई घटक शामिल हैं। जिसमें एक घटक ऐसे लाभार्थियों को आवास बनाने संबंधी लाभ दिया जाना है, जिनके पास खुद की जमीन हो और संबंधित व्यक्ति उक्त शहर का रहने वाला हो। इसी घटक के अंतर्गत अब डूडा में आवेदन आने लगे हैं।

40 दिन में 400 से अधिक आवेदन

डूडा अधिकारियों की माने तो एक से डेढ़ माह के अंतर्गत अभी तक करीब 400 आवेदन आ चुके हैं। आवेदन आने के बाद हर एक आवेदन का सत्यापन कराया जा रहा है। जिससे कोई भी लाभार्थी फर्जीवाड़ा न कर सके।

3 लाख से कम इंकम

इस योजना के अंतर्गत वहीं लोग लाभ उठा सकते हैं, जिनकी एनुअल इंकम तीन लाख या उससे कम हो। इसके साथ ही आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास 400 स्क्वॉयर फिट से कम जमीन न हो। इसके साथ ही उसे कई अन्य जरूरी आईडेंटीफिकेशन प्रपत्र भी लगाने होंगे।

किश्त में मिलेगी राशि

50 हजार रुपये पहली किश्त में मिलेंगी

1 लाख 50 हजार नींव कंपलीट होने पर

50 हजार घर कंपलीट होने पर

1 से 1.50 लाख लाभार्थी को भी लगाना होगा

ये कागजात देने होंगे

1-पीएम आवास हेतु प्रार्थना पत्र

2-आधार कार्ड की छायाप्रति (पति एवं पत्नी दोनों का)

3-बैंक पास बुक की छायाप्रति (जनधन का खाता नहीं होना चाहिए)

4-लाभार्थी किराये में रह रहा है तो किरायानामा एवं प्लॉट की फोटो

5-नगर निगम द्वारा भवन के एसेसमेंट की प्रति

6-तहसील द्वारा निर्गत आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति

7-यदि स्वयं की भूमि पर अर्धनिर्मित भवन हो तो उसके सामने खड़े होकर फोटो लगाएं

8-10 रुपये का स्टांप पेपर, जिससे पता चले कि लाभार्थी के पास स्वयं का दो कमरों का भवन नहीं है

Posted By: Inextlive