- राजधानी का एक्यूआई लेवल फिर से बढ़ने लगा

- सितंबर माह में एक्यूआई लेवल 180 के पार पहुंचा

LUCKNOW:

लगभग सब कुछ अनलॉक होने के बाद एक तरफ जहां कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राजधानी की हवा की गुणवत्ता भी खतरे के निशान के पास पहुंच रही है। पिछले माह तक जहां एक्यूआई (एयर क्वॉलिटी इंडेक्स) लेवल 100 के नीचे था। वहीं सितंबर में एक्यूआई लेवल 183 तक पहुंच गया है, जिससे साफ है कि अगले माह या फिर इस माह के अंत तक एक्यूआई लेवल 200 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर के पार पहुंच सकता है। अगर ऐसा हुआ तो हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में आ जाएगी।

8 सितंबर से बढ़ा एक्यूआई

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों से साफ है कि 8 सितंबर से एक्यूआई लेवल बढ़ रहा है। 8 सितंबर से पहले जहां एक्यूआई लेवल 84 और 93 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर के आसपास था, वहीं यह 18 सितंबर को 183 तक पहुंच गया और 19 सितंबर को एक्यूआई लेवल 154 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया।

सबसे कम 72 एक्यूआई

1 सितंबर को ही इस माह सबसे कम एक्यूआई लेवल 72 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। इसके बाद 6 सितंबर को 93 और 7 सितंबर को 84 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर एक्यूआई दर्ज हुआ। इसके बाद किसी भी दिन एक्यूआई 100 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर के नीचे नहीं रहा।

एक्यूआई एक नजर में

डेट एक्यूआई

21 98

20 102

19 154

18 183

17 148

16 145

15 149

14 120

13 120

12 111

11 182

10 116

9 113

8 119

7 84

6 93

5 117

4 111

3 92

2 87

1 72

नोट- एक्यूआई माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर में।

लॉकडाउन खत्म होने का असर

विशेषज्ञों की मानें तो पहले शनिवार और रविवार का लॉकडाउन रहने की वहज से रोड पर वाहन कम थे, लेकिन अब इन दो दिनों का लॉकडाउन खत्म होने से रोड पर वाहनों का लोड कहीं अधिक हो गया है। शहर की खराब हो रही हवा का यह एक मेन कारण है।

संडे को एक्यूआई कम

अन्य दिनों के मुकाबले संडे को एक्यूआई लेवल कम रहता है। 6 सितंबर को एक्यूआई लेवल 93 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर, 13 सितंबर को 120 और 20 सितंबर को 102 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया।

खतरनाक हो गई थी स्थिति

पिछले साल दीपावली के आसपास राजधानी गैस चेंबर बनने के करीब थी। यहां एक्यूआई लेवल 250 और 300 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर के पार पहुंच गया था। अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो फिर यही स्थिति बन सकती है।

20 सितंबर की स्थिति

एरिया एक्यूआई

गोमतीनगर 156

लालबाग 99

तालकटोरा 142

21 सितंबर

गोमती नगर 56

लालबाग 124

तालकटोरा 117

नोट- माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर में।

अनलॉक होने के बाद एक्यूआई लेवल बढ़ रहा है। इसका एक कारण रोड पर वाहनों की संख्या का बढ़ना है। हमें अभी से एक्यूआई लेवल नियंत्रित करने के कदम उठाने होंगे।

प्रो। आलोक धावन, डायरेक्टर, आईआईटीआर

Posted By: Inextlive