जितेंद्र की ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। ज्वैलरी से भरा बाक्स दुकान के बाहर भाग रहे बदमाशों का जितेंद्र ने काफी दूर तक दौड़ाकर पीछा भी किया लेकिन वह उम्र के पड़ाव के चलते थक कर रह गए और लुटेरे पैदल भागते हुए काफी दूर निकल गए।


लखनऊ (ब्यूरो)। गुडंबा के कुर्सी रोड स्थित स्पोट्र्स कॉलेज के सामने ज्वैलरी शॉप में कस्टमर बनकर आए युवक ज्वैलरी से भरा बाक्स लेकर भाग निकले। सोमवार दोपहर चारों युवक ज्वैलरी खरीदने शॉप पर आए थे। शॉप कीपर उन्हें ज्वैलरी दिखा रहा था तभी अचानक दुकानदार का ध्यान हटते हुए युवक ज्वैलरी से भरा बाक्स लेकर दुकान से बाहर भाग निकले। पूरी घटना शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार की तहरीर पर गुडंबा पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।कस्टमर बनकर आए थे लुटेरे


गुडंबा के स्पोट्र्स कॉलेज के सामने जितेंद्र वर्मा की जितेेंद्र ज्वैलरी शॉप के नाम से दुकान है। सोमवार दोपहर 11.30 बजे जितेंद्र अपनी शॉप पर बैठे थे तभी चार युवक कस्टमर बनकर दुकान पर आए और ज्वैलरी खरीदने की बात कही। उनकी डिमांड के अनुसार जितेंद्र उन्हें ज्वैलरी दिखा रहे थे। कुछ मिनट तक ज्वैलरी देखने के बाद दो युवक दुकान से बाहर निकल गए जबकि दो अंदर ही मौजूद थे। तभी जितेंद्र का ध्यान दूसरे डिब्बे को उठाने के लिए गया और उसी दौरान काउंटर में ज्वैलरी से भरा बाक्स उठाकर दो युवकों दुकान के बाहर भाग निकले।सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

जितेंद्र की ज्वैलरी शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। ज्वैलरी से भरा बाक्स दुकान के बाहर भाग रहे बदमाशों का जितेंद्र ने काफी दूर तक दौड़ाकर पीछा भी किया लेकिन वह उम्र के पड़ाव के चलते थक कर रह गए और लुटेरे पैदल भागते हुए काफी दूर निकल गए। जितेंद्र इसकी सूचना गुडंबा पुलिस को दी। पुलिस ने ज्वैलर्स की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया हालांकि मंगलवार चुप्पी साधे बैठी रही। बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी सक्रिय हुई और बदमाशों की तलाश शुरू की।मंदिर से चोरी कर भाग रहे युवक को दबोचाहुसैनगंज के राम मंदिर के दान पात्र से रुपये, घंटा व पूजन का सामान चोरी कर भाग रहे युवक को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। इंस्पेक्टर हुसैनगंज श्याम सिंह के मुताबिक आरोपी की पहचान अमेठी के मोहनगंज साहमऊ निवासी मेहमूद अली के रूप में हुई है। पुजारी नीरज कुमार अवस्थी के मुताबिक मंगलवार सुबह वह पूजा कर ऊपर स्थित आवास में आ गए थे। मंदिर से आवाज सुन वह नीचे आए तो देखा कि दानपात्र का ताला टूटा पड़ा था। एक युवक घंटा, पूजन का सामान व बर्तन लेकर भागने की फिराक में था। जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया।

Posted By: Inextlive