- अगले माह राजधानी की आबादी को कम से कम एक डोज लगाने का लक्ष्य

LUCKNOW: राजधानी में बीते कई दिनों से वैक्सीन की कमी के चलते न केवल सेंटर्स कम हो गये बल्कि स्लॉट मिलने के बावजूद लोगों को बिना वैक्सीनेशन के लौटना पड़ रहा है। ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बार फिर मेगा वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 3 अगस्त से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।

3 अगस्त से महा अभियान

वैक्सीनेशन नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह ने बताया कि 3 अगस्त से मेगा वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा सेंटर्स की चयन किया जा रहा है। वहीं स्टाफ की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। सेंटर्स कहां-कहां बढ़ेंगे इसकी लिस्ट बनाई जा रही है। साथ ही ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा पर भी काम किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके।

Posted By: Inextlive