- रिकार्ड 11925 लोगों के लिए गए सैंपल

ंlucknow@inext.co.in

LUCKNOW: राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 825 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं 956 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। इसके साथ रिकार्ड 11925 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिये गये।

यहां पर मिले सर्वाधिक संक्रमित

राजधानी के आशियाना में 31, इंदिरानगर में 48, आलमबाग में 34, ठाकुरगंज में 26, तालकटोरा में 31, हसनगंज में 12, गोमतीनगर में 67, हजरतगंज में 18, मडि़यांव में 21, रायबरेली रोड पर 38, अलीगंज में 35, जानकीपुरम में 29, महानगर में 21, कैंट में 24, चौक में 38, चिनहट में 42, नाका में 10, विकासनगर में 15, कृष्णानगर में 10, बाजारखाला में 10, सरोजनीनगर में 22, वृंदावन योजना में 17, गोमतीनगर विस्तार में 16, पारा में 23, फैजाबाद रोड पर 15, गुडंबा में 14, तेलीबाग में 14, मोहनलालगंज में 12, विभूतिखंड में 15 और सुशांत गोल्फ सिटी में 10 समेत अन्य इलाकों में पॉजिटिव मरीज पाये गये।

88 मरीजों ने चुना होम आइसोलेशन का ऑप्शन

कोविड प्रोटोकॉल के तहत कुल 243 रोगियों को हॉस्पिटल का आवंटन किया गया, जिसमें से 243 रोगियों के लिए एंबुलेंस का आवंटन भी किया गया। देर शाम तक 155 रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है बाकि 88 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एंबुलेंस को लौटा दिया गया। इस समय होम आइसोलेशन में 7427 मरीज एक्टिव हैं।

रिकार्ड 11925 लिए गए सैंपल

कोविड 19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 3928 मरीजों से फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई। इसके साथ ही हेलो डॉक्टर सेवा में 163 मरीजों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी परामर्श लिया गया। हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522 3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी ली जा सकती है। सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 11925 लोगो के सैंपल लिये गये है।

Posted By: Inextlive