टेक्नोलॉजी की फील्ड में करियर की शुरुआत नहीं बल्कि करियर का खुला आसमान है लेकिन इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि जिस कॉलेज या यूनिवर्सिटी से आप इंजीनियरिंग कर रहे हैं वहां का माहौल क्या है। पढ़ाई के दौरान कॉलेज का माहौल और वहां मिलने वाला मोटीवेशन ही बाहर निकल कर आपको बतौर एक सफल इंजीनियर के रूप में स्थापित करता है। टेक्नोलॉजी में हो रहे बदलावों और एडवांसमेंट के साथ करियर के कौन से नए ऑप्शन खुल रहे हैं इंजीनियरिंग साइंस और टेक्नोलॉजी में करियर की क्यों संभावनाएं हैं फ्यूचर टेक्नोलॉजी में क्या स्कोप है क्या बदलाव आ रहे हैं इंजीनियरिंग में कौन सी ब्रांच चुनें ये सब सवाल स्कूलिंग के आखिरी दौर में हर स्टूडेंट्स के लिए अहम हो जाते हैंं। इन सवालों का सही उत्तर जानकर करियर के पाथवे पर आगे कैसे बढऩा है इसी को लेकर शुक्रवार को डालीगंज स्थित गन्ना संस्थान में अमृता विश्व विद्यापीठम प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट करियर पाथवे समिनार के पहले दिन आए एक्सपट्र्स ने अहम जानकारियां दीं।


लखनऊ (ब्यूरो)। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आ रहे बदलावों के बारे में जानकारी देने के साथ ही समिनार में करियर में सफलता पाने के लिए कौन-कौन सी चीजें जरूरी हैं, एक्सपट्र्स ने स्टूडेंट्स को इस बारे में विस्तार से बताया। सेमिनार में अमृता विश्व विद्यापीठम के चेयरमैन एडमिशन महेश्वर चैतन्य, एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर डॉ। शौरी कटप्पा, मोटीवेशनल स्पीकर तुषार चेतवानी ने इंटरएक्टिव सेशन में स्टूडेंट्स के सवालों के जवाब भी दिए। कार्यक्रम के दौरान लकी ड्रा कांटेस्ट में स्टूडेंट्स को गिफ्ट्स भी मिले।

दीप प्रज्ज्वलन से हुई शुरुआत
पाथवे की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। अमृता विश्व विद्यापीठम के चेयरमैन एडमिशन महेश्वर चैतन्य, एकेडमिक मैनेजर एंड काउंसलर डॉ। शौरी कटप्पा, मोटीवेशनल स्पीकर तुषार चेतवानी और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के रीजनल एडिटर धर्मेंद्र सिंह ने दीप जलाकर प्रोग्राम की शुरुआत की।

दो सेशन में हुआ सेमिनार
सेमिनार में दो सेशन हुए। जिसमें सैकड़ोंं स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान चेयरमैन एडमिशन अमृता विश्व विद्यापीठम महेश्वर चैतन्य ने स्टूडेंट्स को फ्यूचर टेक्नोलॉजी से वाकिफ कराया। एंकर शिवम शुक्ला ने दोनों सेशंस को मॉडरेट किया। सेमिनार के दो और सेशन शनिवार को डालीबाग स्थित गन्ना संस्था के ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

एक्सपट्र्स मंत्रा
सेमिनार के दौरान टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आए बदलावों पर जानकारी देते हुए एक्सपट्र्स ने बताया कि कैसे कोरोना संक्रमण के बाद हमने अपनी टेक्नोलॉजी को अपग्रेड कर लोगों की मदद की। इस दौरान एक्सपट्र्स ने टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट पर भी चर्चा की। संक्रमण काल के बाद टेक्नोलॉजी एंड साइंस में क्या फ्यूचर है, कौन-कौन सी नई ब्रांच इसके बाद उभर कर सामने आई हैं जो आने वाले समय में काफी तेजी से ग्रो करेंगी। इस बारे में स्टूडेंट्स को जानकारी दी गईं। एक्सपट ने स्टूडेंट्स को मैथ्स और फिजिक्स जैसे कठिन सब्जेक्ट में कैसे बेहतर करें इसके बारे में बताया और प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूड लाने पर जोर दिया।

स्पेशलाइजेशन किसमें करना है तय करें
अमृता विश्व विद्यापीठम के महेश्वर चैतन्य ने सेमिनार में बच्चों को गाइड करते हुए सलाह दी कि अपने करियर में क्या करना है वह खुद तय करें। जरूरी नहीं इंजीनियरिंग ही करें, साइंस की फील्ड में रिसर्च, बायो टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर सहित दूसरी विधाओं में आज कई ऑप्शन मौजूद हैं। सही करियर चुनने से पहले स्पेशलाइजेशन किसमें करना है यह तय करना बेहद जरूरी है।

इंडस्ट्री के ट्रेंड को समझना जरूरी
सेमिनार के दौरान स्टूडेंट्स से इंटरएक्टिव सेशन भी हुआ। इस दौरान मोटीवेशनल स्पीकर तुषार चेतवानी ने स्टूडेंट्स को सही करियर चुनने के लिए इंडस्ट्री में होने वाले बदलावों, किन चीजों की डिमांड है, फ्यूचर में किन चीजों की डिमांड होगी, इसकी जानकारी दी। उन्होंने बदलते परिवेश के साथ इंडस्ट्री में किस तरह के स्किल की जरूरत है, इस बारे में भी बताया। साथ ही इनोवेटिव थिंकिंग पर जोर देने के लिए भी स्टूडेंट्स को प्रेरित किया।

दूर हुए स्टूडेंट्स के डाउट्स
सवाल जवाब
सवाल: जिन बच्चों को अंग्रेजी नहीं आती है, उनका कॉन्फिडेंस लेवल कम हो जाता है। ऐसे बच्चों को क्या करना चाहिए।
जवाब- सबसे पहले बच्चों को कम्युनिकेशन स्किल पर काम करना चाहिए। इसके लिए संस्थाओं में संचालित इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की मदद ली जा सकती है।
सवाल: कंप्यूटर प्रोग्रामिंग आना क्यों जरूरी है।
जवाब: इंजीनियरिंग में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग आना सबसे बेसिक चीजों में एक है। जावा के बाद अब पाएथन के जरिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सर्वाधिक हो रही है। जितनी अच्छी प्रोग्रामिंग स्किल होगी, करियर में उसका उतना फायदा होगा।


इन आदतों से मिलेगी सक्सेस
- पैशन एंड इंट्रैक्ट इन सब्जेक्ट
- मैथमेक्टिस में पकड़
- कंप्यूटेशनल थिकिंग
- प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूड
- प्रोग्रामिंग में पकड़
- क्रिटिकल थिंकिंग
- क्रिएटिविटी एंड कोलेबरेशन
- डाटा लिट्रेसी एंड कम्यूनिकेशन


लकी विनर्स
पहले सेशन में- शालिनी, शगुन, आयुषी
दूसरे सेशन में- आयुष, मयंक, कृष्णा


इन स्कूलों के स्टूडेंट्स ने लिया हिस्सा
- बाल निकुंज इंटर कॉलेज गल्र्स विंग
- बाल निंकुल इंटर कॉलेज ब्वायज विंग
- एसएसजेडी इंटर कॉलेज
- जुबली इंटर कॉलेज

Posted By: Inextlive