- नाइट कफ्र्यू के उल्लंघन में हुई कार्रवाई

LUCKNOW: कोविड की तीसरी लहर को लेकर सुरक्षा के ²ष्टिगत नाइट कफ्र्यू के निर्देश हैं। इसके बाद भी रात 10 बजे के बाद गोमतीनगर एसआरएस माल के पास स्थित कालिका हट और कालिका स्वीट्स खुली थी। रात करीब 10:40 बजे ग्राहकों को भीड़ लगी थी। उन्हें खानपान का समान दिया जा रहा था। यह देख दारोगा सदरुद्दीन खान ने मोबाइल से फोटो खींच ली। दुकान के मैनेजर से दारोगा ने पूछा कि 10 बजे के बाद दुकान क्यों खोल रखी है तो उसने कहा कि वह नाइट कफ्र्यू नहीं मानता। उसके बाद दोनों दुकानों के खिलाफ दारोगा की तहरीर पर महामारी अधिनियम के उल्लंघन की कार्रवाई की गई।

उधर, आलमबाग में रात 11:38 बजे बाबा का ढाबा खुला था। गुडंबा में टेढ़ी पुलिया पर कन्हैया लाल गुप्ता ने जनरल स्टोर की दुकान और मुगलई हट्स के नाम से रेस्टोरेंट और जाकिर बिरियानी की दुकान के अलावा ब्लैक कैफे व एक अन्य रेस्टोरेंट समेत 10 प्रतिष्ठान रात 10 बजे के बाद खुले मिले। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

Posted By: Inextlive