- पीडि़त को मोबाइल पर मैसेज आने से चला पता

LUCKNOW :

साइबर अपराधियों ने चौक व कैंट में एक व्यापारी व आर्मी मैन के खातों से करीब तीन लाख रुपये निकाल लिए। पीडि़त को मैसेज आने पर ठगी का पता चला।

8 बार में दो लाख पार

चौक में सुभाष मार्ग के पास रहने वाले वीरेन्द्र रस्तोगी ने पुलिस को बताया कि उनका खाता सेंट्रल बैंक में है। आठ जून को उनके पास एक कॉल आयी जिसे पाइप खरीदने का झांसा देकर उन्हें बातों में फंसा लिया। फिर कुछ डिटेल लेकर उनके खाते से आठ बार में दो लाख 21 हजार रुपये निकाल लिए। उनके बेटे गौरव ने शनिवार को इस मामले में चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई।

रिफंड बटन क्लिक और खाता साफ

कैंट के तोपखाना निवासी बृजेश कुमार सिंह ने रेल यात्री एप से टिकट बुक कराया। टिकट बुक नहीं हुआ, लेकिन उनके खाते से 370 रुपये कट गये। रुपये वापस लेने के लिये उन्होंने ऑनलाइन एप का कस्टमर केयर नम्बर लिया और उस पर बात की। फोन पर बात करने वाले शख्स ने बातों में फंसाकर गूगल एप खुलवाया। फिर जैसे ही उसके कहने पर पीडि़त ने रिफंड का बटन दबाया। उसके खाते में रुपये आने की बजाय 49 हजार 632 रुपये कट गये।

Posted By: Inextlive