- हजरजगंज कोतवाली में दर्ज एफआईआर को बनाया आधार

- राज्य सरकार ने की थी सीबीआई जांच की सिफारिश

रुष्टयहृह्रङ्ख : टीवी चैनलों की टीआरपी को लेकर हुई धांधली की जांच अब सीबीआइ करेगी। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में इस मामले को लेकर एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी। राज्य सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। मामले में अब जल्द आरोपितों पर सीबीआई का शिकंजा कसेगा।

पोर्टल संचालक ने दर्ज कराई थी एफआईआर

लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एक न्यूज पोर्टल के संचालक कमल शर्मा की ओर से 17 अक्टूबर को न्यूज चैनलों की टीआरपी को लेकर धांधली के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस मामले की सीबाआइ जांच की संस्तुति एक दिन पूर्व की गई थी। केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग ने सीबीआई जांच की अधिसूचना जारी की थी। जिसके बाद सीबीआई दिल्ली ने मामले में केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू की है। बताया गया कि हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों मुंबई पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर कुछ टीवी चैनलों के द्वारा टीआरपी को लेकर बड़े स्तर पर धांधली किए जाने की बात कही थी।

Posted By: Inextlive