दैनिक जागरण आई नेक्स्ट एवं रेडियो सिटी की ओर से गोमतीनगर विभूतिखंड स्थित होटल हयात रीजेंसी में आयोजित यूपी रतन सम्मान समारोह में चीफ गेस्ट सेंट्रल मिनिस्टर ऑफ वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट स्मृति ईरानी ने हर एक सम्मान पाने वालों का नमन करते हुए कहा कि यह मंच अलंकृत हैै उन रत्नों से जिन्होंने देश और समाज सेवा के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। यहां एक नग ऐसा है जिसने युद्ध में 17 गोलियां खाईं लेकिन देश सेवा के प्रति उनके कदम नहीं डगमगाए। इस मंच के माध्यम से ऐसी बेटी को सम्मानित किया गया जिसके सामने कई चुनौतियां चट्टान के रूप में खड़ी थीं। मैैं बात कर रही हूं अरुणिमा की जिनके भविष्य को लेकर लोग चिंतित रहते थे। हालांकि इस बेटी ने हार नहीं मानी और आज अपने दृढ़ निश्चय से उस मुकाम को हासिल किया जो दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया। इसके साथ ही इस सम्मान से हर उस विभूति को सम्मानित किया गया जिन्होंने कठिन समय में अपना सब कुछ भूलकर समाज सेवा की दिशा में अपने कदम आगे बढ़ाए। मैैं यहां मौजूद सभी विभूतियों समेत हर एक कोविड वॉरियर को नमन करती हूं।

लखनऊ (ब्यूरो)। सिर्फ 5 महिलाएं।। यह मेरी शिकायत है।।।चीफ गेस्ट स्मृति ईरानी ने कहा कि हालांकि मुझे एक शिकायत है। आप लोगों ने सम्मानित होने वालों में सिर्फ 5 महिलाओं को ही चुना। साहब! आसमान हमारा है।।।उनके इतना कहते ही पूरा माहौल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। उन्होंने कहा कि शायद ही किसी को पता हो कि करीब बीस साल पहले मैैं मिड डे के लिए लिखती थी और आज उसे दैनिक जागरण ने खरीद लिया है। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैैं उसी दैनिक जागरण परिवार के इस मंच पर खड़ी हूं और मुझे विभूतियों को सम्मानित करने का सौभाग्य मिला है। केंद्रीय मंत्री ने दैनिक जागरण परिवार के सामाजिक सरोकारों के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा भी की।

लैैंप लाइटिंग से शुरुआत
चीफ गेस्ट एवं मिनिस्टर ऑफ वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट स्मृति ईरानी, सीएमडी एंड एडिटोरियल डायरेक्टर जागरण प्रकाशन लि। महेंद्र मोहन गुप्त, दैनिक जागरण आई नेक्स्ट सीओओ आलोक सांवल, जीएम दैनिक जागरण लखनऊ जेके द्विवेदी एवं सीएमडी रिमझिम इस्पात लि। योगेश अग्रवाल ने लैैंप लाइटिंग कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान कार्यक्रम मेें दैनिक जागरण उत्तर प्रदेश के संपादक आशुतोष शुक्ल भी मौजूद रहे।


समाज सेवा में भी आगे रहना है

सीएमडी एंड एडिटोरियल डायरेक्टर जागरण प्रकाशन लि। महेंद्र मोहन गुप्त ने वेलकम स्पीच में कहाकि दैनिक जागरण परिवार की ओर से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से हर वर्ष किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के आयोजन का विशेष उद्देश्य यही होता है कि हम किस तरह से लोगों के मन में नई ऊर्जा का संचार कर सकें। हमें इंडस्ट्री को भी आगे बढ़ाना है और इंडस्ट्रीज के माध्यम से समाज सेवा में भी आगे रहना है और अपने उत्तरदायित्वों को भी पूरा करना है। जागरण परिवार का हमेशा उद्देश्य रहा है कि लोगों को समाज सेवा के प्रति जागृत करना। जागृत समाज के लिए वूमेन इंपॉवरमेंट और बच्चों का सर्वांगीण विकास बहुत जरूरी है। आज के बच्चे ही देश का भविष्य हैं। इन सबको आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को दी गई है। इस अवसर पर उनकी उपस्थिति हम सबके लिए प्रेरणा होगी। मैैं स्मृति जी को लंबे समय से जानता हूं और उन्होंने हमेशा से ही जरूरतमंदों की मदद की है।

देश के नौजवानों में कर रहीं ऊर्जा का संचार

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के सीओओ आलोक सांवल ने कहाकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने प्रयासों से देश के नौजवानों में ऊर्जा का संचार कर रही हैैं। हम सबको इस मुहिम को आगे बढ़ाना है और समाज सेवा की दिशा में मिलकर कदम बढ़ाने हैैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट शहरी संस्कृति और युवाओं से जुड़े मुद्दों को और प्रमुखता से सामने लाएगा। हम लगातार ऐसी विभूतियों को सम्मानित करते रहेंगे, जो देश और समाज सेवा के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

हर जिम्मेदारी बाखूबी निभाता है डीजे आईनेक्स्ट
यूपी गवर्नमेंट में केबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहाकि दैनिक जागरण आई नेक्स्ट हमेशा ऐसी विभूतियों को सम्मानित करता है, जो कठिन परिस्थितियों में देश और समाज की सेवा करते हैैं। मैैं इस मंच पर आकर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि दैनिक जागरण परिवार निरंतर रूप से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बाखूबी निर्वहन करेगा। रेडियो सिटी की एसोसिएट वाइस प्रेसीडेंट इति कपूर ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


राष्ट्र चलता रहना चाहिए
यूपी रतन अवार्ड फंक्शन के दौरान 'डेयर टू ड्रीमÓ थीम पर टॉक शो का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मॉडिरेटर आरजे राशि के साथ परमवीर चक्र अवार्डी योगेंद्र सिंह यादव, पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा और फिल्म डायरेक्ट कुशल श्रीवास्तव बतौर पेनलिस्ट शामिल हुए। आरजे राशि ने सबसे पहले योगेंद्र सिंह से सवाल किया कि 15 गोली खाने के बाद किस जज्बे ने उनको हिम्मत दी। इस पर उन्होंने बताया कि तब मेरे मन में यही चल रहा था कि खून बहे तो बहे, सांसें चले या न चलें, लेकिन यह देश चलता रहना चाहिए। एक सैनिक कभी अकेला नहीं लड़ता है। उसके साथ पूरा देश लड़ता है। उसी जोश और जज्बे ने मुझे ताकत दी। करीब 16 माह तक अस्पताल में रहने के बाद मैंने दोबारा आर्मी ज्वाइन की, क्योंकि आर्मी में आपको मेंटली और फिजिकली दोनों स्तर पर मजबूत किया जाता है।


कमजोरी को ताकत बनाया
टॉक शो में पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा ने बताया कि जब मेरे साथ हादसा हुआ तो उस समय सब कुछ खुद ही झेलना और सहना होता है। स्पोट्र्स से जुड़ी होने के नाते मुझे सब कुछ झेलने की ताकत मिली है। अपने आसपास की निगेटिविटी को मैंने दूर किया। अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाया। मैंने कभी महसूस ही नहीं किया मैं दिव्यांग हूं। इसके बाद आरजे राशि ने फिल्म डायरेक्टर कुशल श्रीवास्तव से उनका सफर के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्होंने सात साल एयरफोर्स में सर्विस की है। उसके बाद जॉब छोड़कर फिल्म डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रखा। मेरा मानना है कि सपने देखेंगे तो वे पूरे जरूर होंगे। कारगिल को लेकर फिल्म बना रहा हूं। उसमें एयरफोर्स के बारे में बताऊंगा, ताकि आज की जनरेशन को उससे प्रेरणा मिले।


ये भी बने भव्य समारोह के गवाह
उत्तर प्रदेश के आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियान, लखनऊ के पूर्व डीएम मौजूदा समय में कानपुर के कमिश्नर डॉ। राजशेखर, निदेशक पंचायती राज अनुज कुमार झा, आईएफएस पीयूष वर्मा और अपर निदेशक मंडी परिषद निधि श्रीवास्तव भी यूपी रतन सम्मान समारोह के गवाह बने। इसके साथ ही दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के नेशनल सेल्स हेड अनिर्बान बागची, नेशनल ब्रांड हेड चेतन सहगल, एसोसिएट एडिटर उमंग मिश्र, एसोसिएट एडिटर सौरभ सुमन और रीजनल एडिटर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।


Posted By: Inextlive