LUCKNOW : ब्लॉक और जिला कार्यक्रम अधिकारी के पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने आठ युवकों से 11 लाख ठग लिये। पीडि़त युवकों ने हजरतगंज कोतवाली में जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

15 हजार वेतन का दिया झांसा

मिर्जापुर मटिहानी निवासी उदयभान सिंह के मुताबिक वर्ष 2020 में लालबाग बीएन रोड स्थित ऑन शोध संस्थान का पता चला था। उदयभान दोस्त प्रयागराज निवासी सुरेंद्र कुमार, योगेश कुमार, प्रतापगढ़ निवासी राममूर्ति शर्मा, सचिन गुप्ता, सुनील कुमार, अरुणा यादव और सोनू देवी के साथ संस्थान के दफ्तर पहुंचे थे। जहां संचालक अवनीश तिवारी से मुलाकात हुई। नौकरी लगवाने के बदले आरोपी ने प्रति व्यक्ति एक लाख 37 हजार रुपये मांगे थे। अवनीश का दावा था कि भर्ती होने के बाद 15 हजार रुपये वेतन मिलेगा। झांसे में फंस कर पीडि़तों ने अवनीश को रुपये दे दिए। इसके बाद सभी को गृह जनपद पहुंचकर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया था। मार्च 2020 में लॉकडाउन लग गया। इस दौरान अवनीश ने फोन कर युवकों से सीएचसी पर मौजूद रहने के लिए कहा। आरोपी ने हर व्यक्ति से कुछ दस्तावेज साइन कराए थे। तीन महीने गुजरने के बाद भी वेतन नहीं मिला। पूछताछ पर अवनीश टाल मटोल करता रहा। परेशान होकर पीडि़तों ने दबाव बनाना शुरू किया। जिस पर आरोपी ने रुपये लौटाने से मना कर दिया। इंस्पेक्टर श्याम बाबू शुक्ल के मुताबिक पीडि़तों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Posted By: Inextlive