- सीएम योगी बोले, अफवाहों से सतर्क रहने की जरूरत

- सीएम ने बलरामपुर अस्पताल में लाभार्थियों से की बात

LUCKNOW: पूरी दुनिया दस माह से कोरोना से त्रस्त थी। भारत में कोरोना पर अंतिम प्रहार करने के उद्देश्य से वैक्सीनेशन का काम हो रहा है। बलरामपुर अस्पताल में 102 लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है और अब तक 15 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। ये बातें सीएम योगी ने शनिवार को बलरामपुर अस्पताल में कही। सीएम अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे।

अफवाहों पर ध्यान न दें

सीएम योगी ने कहा कि देश कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहा है, वहीं कुछ शरारती तत्व अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं। इनसे सतर्क रहें। इस पूरी मुहिम में हेल्थ वर्कर्स, कोरोना वारियर्स आदि की सकारात्मक भूमिका रही है। वैक्सीनेशन के लिए अपनी बारी का इंतजार करें। यह सफलतम और सस्ती वैक्सीन है, जिसे भारत ने बनाया है।

28 दिन बाद दूसरी डोज

सीएम योगी ने कहा कि जिन्हें आज वैक्सीन लगी है, उन्हें 28 दिन बाद एक और डोज लेने होगी। इस दौरान सावधानी भी बरतनी होगी। दूसरे फेज में कोरोना वारियर्स, पुलिसकर्मी, सुरक्षा से जुड़े जवान, डोर टू डोर डिलीवरी करने वालों को जोड़ा जाएगा। तीसरे चरण में पचास साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

Posted By: Inextlive