फुटपाथ पर वेंडर्स के अतिक्रमण को समाप्त करने के लिए कोडिंग व्यवस्था को अपनाने की तैयारी की गई है। इसके तहत सबसे पहले तो वेंडर्स के लिए अलग-अलग कोड निर्धारित किया जाएगा। साथ ही स्पेस भी फाइनल रहेगा। अगर कोई वेंडर बिना जानकारी के अपनी जगह बदलता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।


लखनऊ (ब्यूरो)। इस समय नगर निगम के सभी आठ जोन में वेंडिंग जोन संबंधी व्यवस्था है। हर जोन के हिसाब से वेंडर्स को वेंडिंग जोन एलॉट किए गए हैैं। स्थिति यह है कि सभी जोन के वेंडिंग जोन लगभग फुल हैैं। वहीं वेंडिंग जोन लाइसेंस के लिए लगातार आवेदन भी आ रहे हैैं।

बदल देते हैैं जगह
अक्सर देखने में आता है कि वेंडर्स अपने निर्धारित स्थान पर न जाकर सड़क पर दुकानें लगते हैैं। इसकी वजह से फुटपाथ पर अतिक्रमण जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस समस्या को समाप्त करने के लिए ही कोडिंग व्यवस्था को अपनाया जा रहा है।

हर एक वेंडर की कोडिंग
निगम प्रशासन की ओर से अब हर एक वेंडर की कोडिंग करने का काम शुरू किया जा रहा है। इसके अंतर्गत हर एक वेंडर को एक नंबर एलॉट किया जाएगा। इस नंबर के आगे उसका वेंडिंग स्थान भी अंकित किया जाएगा। जिसकी समय-समय पर मॉनीटरिंग की जाएगी। अगर कोई वेंडर निर्धारित स्थान से इतर कहीं दुकान लगाता मिलता है तो उससे सवाल जवाब किए जाएंगे।

कलरिंग भी जल्द शुरू होगी
वेंडिंग जोन में कलरिंग का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा। कलरिंग से मतलब यह है कि सभी जोन के वेंडिंग जोन अलग-अलग रंग के रखे जाएंगे। इसकी योजना पहले ही तैयार की जा चुकी है लेकिन अभी तक इसे इंप्लीमेंट नहीं किया जा सका है। अब नए सिरे से उक्त कदम को अपनाने की तैयारी की जा रही है।

सफाई पर फोकस
वेंडिंग जोन में सफाई व्यवस्था को भी बेहतर बनाने के लिए टीमें लगाई जा रही हैैं। जो वेंडिंग जोन में निरीक्षण कर देखेंगी कि डस्टबिन रखा हुआ है या नहीं और प्रॉपर वेस्ट कलेक्ट होता है या नहीं। सभी वेंडर्स को निर्देश दिए गए हैैं कि अपनी-अपनी अस्थाई शॉप्स के सामने डस्टबिन जरूर रखें और ध्यान रखें कि सड़क या फुटपाथ पर वेस्ट न नजर आए।

Posted By: Inextlive