- राज्य ललित कला अकादमी का स्थापना दिवस मनाया जायेगा

LUCKNOW: राज्य ललित कला अकादमी के 60वें स्थापना दिवस के तहत तीन दिवसीय कला रंग महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 8-10 फरवरी तक चलने वाले कार्यक्रम अध्यक्षता संस्कार भारती के अखिल भारतीय संरक्षक पदमश्री बाबा योगेंद्र छतर मंजिल परिसर में करेंगे।

होंगे कई कार्यक्रम

अकादमी सचिव डॉ। यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि महोत्सव में देशभर के विभिन्न ललित कला विधाओं के लगभग सौ कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें चित्रकला, मूर्तिकला, ग्रॉफिक्स, रेखांकन के कलाकारों को लगभग सात लाख से ऊपर की सम्मान राशि दी जाएगी।

शुरू होगी कला प्रदर्शनी

प्रदेश की विभिन्न संस्थाओं से आमंत्रित कला प्रदर्शनी भी शुरू होगी। इनमें वाराणसी, झांसी, चित्रकूट, लखनऊ, कानपुर आदि शहरों के कलाकारों की कलाकृतियां लाल बारादरी में प्रदर्शित की जाएंगी।

बाक्स

कब कौन सा कार्यक्रम

दिनांक कार्यक्रम

9 फरवरी एक शाम शहीदों के नाम काव्य समारोह

10 फरवरी लोक गायन, लोक नृत्य की प्रस्तुतियां

बाक्स

शुरू हाेंगी कला दीर्घाएं

अकादमी सचिव ने बताया कि पांच वषरें से संरक्षण कार्य के चलते बंद ललित कला अकादमी की दो ऑर्ट गैलरियां जल्द शुरू होंगी। कैसरबाग स्थित ललित कला अकादमी की ऑर्ट गैलरी को कलाकार 1 मार्च से कला प्रदर्शनी के लिए बुक करा सकेंगे। गैलरी का किराया जल्द तय कर दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive