दो दिन में घूस लेते हुए दो वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए हैं। इसके चलते पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में नोइंट्री प्वाइंट पर तैनात सिपाहियों का ब्यौरा तैयार करने के आदेश दिए हैं। जिसके आधार पर उनकी तैनाती पर निर्णय लिया जाएगा।


लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में नो इंट्री में इंट्री करने की फीस 50 रुपए है, चाहें वह कानपुर लखनऊ हाईवे हो या फिर फैजाबाद हाईवे। बीते दो दिनों में दो ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें सिपाही पैसे लेकर वाहनों को नो इंट्री में प्रवेश करा रहे हैं। वहीं रविवार को वायरल वीडियो की जांच रिपोर्ट भी अधिकारियों की टेबल पर पहुंच गई है। वहीं इसी जगह पर वसूली का एक और वीडियो भी सामने आ गया है। इस मामले की डीजीपी कार्यालय ने रिपोर्ट तलब की है।धोखा देने पर मिलती हैं गालियांनो-इंट्री में वाहन ले जाना है तो 50 रुपये प्रति चक्कर देने होंगे। एक बार बच गए तो दोबारा पकड़े जाने पर न सिर्फ 100 रुपए देने होंगे बल्कि गालियां भी सुनने को मिलेंगी। फैजाबाद रोड़ स्थित नोइंट्री पर एक सिपाही का लोडर चालक के पैसे न देने पर गाली-गलौज करते वीडियो वायरल हुआ है।


देना पड़ा दोगुना पैसा

सोमवार को वायरल वीडियो में सिपाही आत्म देव पहली बार बिना पैसे भागे लोडर चालक को गाली दे रहा है। उसके बाद वह उससे 50 की जगह 100 रुपए की मांग करता है। लोडर चालक के जेब से खुले आम पैसे निकालने पर वह गाली देता है और बाद में जेब में पैसे रखने की बात कहता है। इस दौरान अन्य वाहनों को पकड़े की कोशिश करते भी आरोपी सिपाही दिख रहा है। एसीपी विभूतिखंड कर रहे जांचएसीपी विभूतिखंड अनूप कुमार ने बताया रविवार को वायरल वीडियो में दिख रहा सिपाही विकास तिवारी छुट्टी पर चला गया है। उसके खिलाफ जांच पूरी हो गई है। उसके बयान के बाद जांच रिपोर्ट अधिकारियों को दे दी जाएगी। सोमवार को वायरल वीडियो में आत्म देव दुबे नाम का सिपाही दिखने की बात है। इस वीडियो को भी संज्ञान लेकर आरोपी सिपाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।सिपाहियों का होगा ऑडिटदो दिन में घूस लेते हुए दो वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आ गए हैं। इसके चलते पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में नोइंट्री प्वाइंट पर तैनात सिपाहियों का ब्यौरा तैयार करने के आदेश दिए हैं। जिसके आधार पर उनकी तैनाती पर निर्णय लिया जाएगा।

Posted By: Inextlive